menu-icon
India Daily

दुनिया के बड़े-बड़े नेता हुए धराशायी, मोदी आज भी 'बिग बॉस'..., ट्रूडो के इस्तीफे पर बीजेपी

2014 के बाद से कई देशों के नेतृत्व में बदलाव हुआ है. बराक ओबामा, डेविड कैमरन, टोनी एबट और शिंजो आबे को अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा और नए नेता उनकी जगह आए. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Modi
Courtesy: x

BJP on Justin Trudeau Resignation: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 से अब तक लगातार जारी मजबूत नेतृत्व को 'बिग बॉस एनर्जी' के रूप में प्रस्तुत किया गया.

इस पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की स्थिरता और उनके वैश्विक प्रभाव की तुलना अन्य देशों के नेताओं से की गई. ग्राफिक्स के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई कि कैसे अन्य देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बदलते गए, लेकिन 2014 से नरेंद्र मोदी लगातार भारत के नेतृत्व में हैं.

बीजेपी ने पीएम मोदी को बताया 'अल्टीमेट बिग बॉस'

BJYM ने एक इंफोग्राफिक साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को "अल्टीमेट बिग बॉस" के रूप में चित्रित किया गया. इस पोस्ट को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के संदर्भ में डाला गया था. 

इंफोग्राफिक में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों में हुए नेतृत्व परिवर्तन की ओर इशारा किया गया. इन देशों में नेताओं के बदलने और उनके राजनीतिक परिवर्तनों को प्रधानमंत्री मोदी की स्थिरता के मुकाबले पेश किया गया. 

दुनिया के ये लीडर हुए धराशायी

2014 के बाद से, कई देशों में नेतृत्व परिवर्तन हुए हैं. उदाहरण के तौर पर, बराक ओबामा, डेविड कैमरन, टोनी एबट और शिंजो आबे को अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा, और नए नेताओं ने उनकी जगह ली. ब्रिटेन में इस दौरान पांच प्रधानमंत्री बदल चुके हैं, और वर्तमान में कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री हैं. इसी तरह, ऑस्ट्रेलिया में भी तीन प्रधानमंत्री बदल चुके हैं.

दरअसल, हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिए. बताया जा रहा है कि इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के छात्र विंग ने यह पोस्ट साझा किया है.