menu-icon
India Daily

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार! प्रधानमंत्री मोदी इस तारीख को कर सकते हैं उद्घाटन

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने पहले चरण के उद्घाटन के करीब है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को जेवर में इस एयरपोर्ट का शुभारंभ कर सकते हैं.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार! प्रधानमंत्री मोदी इस तारीख को कर सकते हैं उद्घाटन
Courtesy: @NIAirport

नोएडा: यूपी में कनेक्टिविटी और निवेश को नई उड़ान देने वाला जेवर एयरपोर्ट अब अपने उद्घाटन की अंतिम तैयारियों में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को साइट का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. यह एयरपोर्ट न केवल उत्तर भारत की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, बल्कि राज्य के आर्थिक विकास की नई कहानी भी लिखेगा. एयरपोर्ट का निर्माण पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर किया जा रहा है.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण में एक रनवे बनाया गया है जो हर साल करीब 1.2 करोड़ यात्रियों और रोजाना 150 उड़ानों को संभालने में सक्षम होगा. जैसे-जैसे एयर ट्रैफिक बढ़ेगा, दूसरा रनवे भी शुरू किया जाएगा. यह चरण 3,300 एकड़ जमीन पर फैला है. परियोजना की कुल लागत, जिसमें भूमि और निर्माण दोनों शामिल हैं, लगभग 12,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

11,750 एकड़ में बना पूरा प्रोजेक्ट

जब यह एयरपोर्ट पूरी तरह विकसित होगा, तब इसका विस्तार 11,750 एकड़ में होगा और इसमें कुल पांच रनवे होंगे. अनुमान है कि पूरा प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद यह हर साल करीब 30 करोड़ यात्रियों को सुविधा देगा. इससे दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत की हवाई सुविधा में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गौतम बुद्ध नगर जिले में एयरपोर्ट साइट का निरीक्षण किया और अधिकारियों से समीक्षा बैठक की. इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, तेजपाल नगर, डीएम मेधा रूपम, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और YEIDA सीईओ राकेश सिंह भी मौजूद रहे. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

स्विस कंपनी कर रही है निर्माण

यह प्रोजेक्ट यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है, जो स्विट्ज़रलैंड की कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. सरकार ने पहले संकेत दिया था कि 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा, जबकि वाणिज्यिक उड़ानें दिसंबर 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. यह एयरपोर्ट प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास का नया केंद्र बनने जा रहा है.