Bareilly poster controversy: उत्तर प्रदेश के बरेली में "I Love Muhammad" पोस्टर विवाद के बीच प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को 48 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है. यह आदेश गुरुवार दोपहर से प्रभावी हुआ और शनिवार दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा. यह कदम आगामी दशहरा और दुर्गा पूजा के मद्देनज़र भी उठाया गया है, ताकि सार्वजनिक स्थलों पर होने वाली रामलीला और रावण दहन जैसी कार्यक्रमों में शांति बनाए रखी जा सके.
सोशल मीडिया पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था
जिले के प्रशासन ने कहा कि फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए किया जा सकता है. इसके मद्देनज़र इंटरनेट बंद किया गया.
सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. स्थानीय पुलिस के अलावा, प्रांतीय सशस्त्र पुलिस (PAC) और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है. बरेली के आसपास के जिलों- शाहजहांपुर, पिलिबhit और बदायूं में भी अलर्ट जारी किया गया है.
हिंसा और गिरफ्तारी का विवरण
पिछले सप्ताह शहर के कोतवाली क्षेत्र में मस्जिद के बाहर लगभग 2,000 लोग इकट्ठा हुए और पुलिस के साथ झड़प की. इस दौरान पत्थरबाजी की भी घटनाएं हुई. यह हिंसा मौलवी तौकीर खान द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन रद्द होने के बाद भड़की.
अब तक 81 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आरोपियों की संपत्ति को भी ध्वस्त किया गया है. बुधवार को CB गंज में पुलिस मुठभेड़ में दो लोगों को गोली लगी और वे पुलिस हिरासत में उपचाराधीन हैं. तौकीर रज़ा खान, उनके सहयोगी और कम से कम एक परिवारिक सदस्य भी जेल में हैं. पुलिस ने अब तक 10 FIR दर्ज की हैं, जिसमें 180 नामजद और 2,500 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.