menu-icon
India Daily

खुशखबरी पर खुशखबरी! दिवाली से पहले योगी सरकार ने घटा दिया सरकारी एसी बसों का किराया

त्योहारी सीजन में बसों में यात्रा करने वालों की संख्या में भारी इजाफा होता है, ऐसे में योगी सरकार का यह फैसला यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Uttar Pradesh government announced a 10 percent reduction in AC bus fares Ahead of Diwali
Courtesy: X

 AC Bus Fares In UP: दीवाली से पहले योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने एसी बसों के किराए में 10 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है. यह आदेश उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) द्वारा संचालित सभी एसी बसों पर लागू होगा.

किन बसों में मिलेगी छूट

10 प्रतिशत की यह छूट रोडवेज की जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो और एसी स्लीपर बस सेवाओं पर लागू होगी. मान लीजिए कि अगर अब तक आप एसी बस में सफर के लिए 100 रुपए दे रहे थे तो अब आपको उसी सफर के लिए 900 रुपए देने होंगे. हालांकि राज्य सरकार ने साफ किया है कि यह छूट 1 जनवरी 2024 के बाद रजिस्टर एसी बसों पर लागू नहीं होगी.

क्या बोले परिवहन मंत्री

इस आदेश पर परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह फैसला यात्रियों को बेहतर और सस्ती परिवहन सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से लिया गया है. उन्होंने कहा कि जन सुविधाओं पर ध्यान देना सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है.

बता दें कि त्योहारी सीजन में बसों में यात्रा करने वालों की संख्या में भारी इजाफा होता है, ऐसे में योगी सरकार का यह फैसला यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.