शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर के एक अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक्सीडेंट में घायल एक मरीज अस्पताल से निकलकर शराब के ठेके तक पहुंच गया. मरीज के हाथ में यूरिन बैग है, सिर पर पट्टी बंधी थी और पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ था. इसके बावजूद उसने न केवल ठेके से शराब खरीदी बल्कि पास के हैंडपंप से पानी लेकर वहीं बैठकर शराब पी ली.
पूरा मामला शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का है. जानकारी के मुताबिक निगोही थाना क्षेत्र का रहने वाला विपिन कुछ दिन पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था. उसे अस्पताल के तीसरे मंजिल पर भर्ती कराया गया था. उसने वार्ड में मौजूद कर्मचारियों और परिवार वालों को चकमा देकर अस्पताल से बाहर निकल गया.
विपिन सीधे देसी शराब के ठेके पर पहुंचा और वहां से बोतल खरीद ली. इसके बाद पास के हैंडपंप से पानी लिया और खुले में बैठकर शराब पीने लगा. वीडियो में वह शराब पीने के बाद लड़खड़ाते हुए वापस अस्पताल के वार्ड में लौटते हुए दिखाई देता है. फिर वह चुपचाप जाकर अपने बेड पर लेट जाता है जैसे कुछ हुआ ही न हो.
शराब की लगी ऐसी लत...
शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज हाथ में यूरिन थैली लेकर शराब के ठेके पर पहुंच गया। उसने शराब खरीदकर पी। जब नशा चढ़ा तो बेहोश होकर गिर पड़ा।#shahjahanpur #up pic.twitter.com/dRrIkjOla0— Mukesh Gangwar (@mk_gangwar) October 26, 2025Also Read
- Moradabad News: बीच सड़क पर खूंखार सांड ने बुजुर्ग पर किया खौफनाक हमला, वीडियो में देखें कैसे एक वार में ले ली जान
- हैदराबाद के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर स्लीपर बस में लगी आग, 39 यात्री बाल-बाल बचे
- वृंदावन: अन्नकूट महोत्सव में झलके भक्ति के रंग, श्री रंगनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मरीज के शरीर पर चोटों के निशान हैं और वह मेडिकल उपकरणों के साथ ही शराब पी रहा है. घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर सुरक्षा और निगरानी को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
विपिन की मां ने बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. कुछ महीने पहले उसकी पत्नी का भी कैंसर से निधन हो गया था. इसके बाद से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान रहता है. मां ने कहा कि हमें बहुत दुख है कि बेटे ने ऐसी हरकत कर दी, लेकिन वह अपने होश में नहीं था. इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर लापरवाही का मामला है और सुरक्षा कर्मचारियों से भी जवाब मांगा जाएगा.