menu-icon
India Daily

बागपत में ट्रिपल मर्डर! नाबालिग छात्रों ने टीचर की पत्नी और दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, पांच माह की गर्भवती थी मृतका

Baghpat Murder: रिपोर्ट्स के अनुसार, इब्राहिम अक्सर बच्चों को डंडे से सजा देते थे, जिससे दोनों नाबालिग नाराज थे. नाराजगी में उन्होंने हथौड़ा और चाकू से इसराना पर बार-बार हमला कर उनकी हत्या कर दी और फिर दोनों बेटियों को भी मार डाला. 

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
बागपत में ट्रिपल मर्डर! नाबालिग छात्रों ने टीचर की पत्नी और दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, पांच माह की गर्भवती थी मृतका
Courtesy: x

Baghpat Murder: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर शारीरिक दंड देने से नाराज दो नाबालिगों ने शिक्षक की पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी. यह वारदात शनिवार दोपहर गंगनौली गांव में एक मस्जिद परिसर में किराए के मकान में हुई. 

पांच माह की गर्भवती थी इब्राहिम की पत्नी

मृतकों की पहचान मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी इसराना और उनकी दो बेटियों, पांच वर्षीय सोफिया और दो वर्षीय सुमैया के रूप में हुई. इसराना पांच माह की गर्भवती थी. मुफ्ती इब्राहिम, जो एक धार्मिक शिक्षक हैं, उस समय घर पर नहीं थे. सूत्रों के अनुसार, इब्राहिम स्थानीय बच्चों को पढ़ाते थे और आरोपी नाबालिग भी उनके छात्र थे.

 सजा मिलने से थे नाराज

बताया जाता है कि इब्राहिम अक्सर बच्चों को डंडे से सजा देते थे, जिससे दोनों नाबालिग नाराज थे. नाराजगी में उन्होंने हथौड़ा और चाकू से इसराना पर बार-बार हमला कर उनकी हत्या कर दी और फिर दोनों बेटियों को भी मार डाला. 

जनता में आक्रोश

इस क्रूर हत्याकांड से गांव में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस से झड़प की, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. बागपत के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए गए हैं."