उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद के बाद कुछ दबंगों ने एक युवक को गटर में फेंककर ढक्कन बंद कर दिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके वायरल वीडियो ने लोगों को स्तब्ध कर दिया.
मामूली विवाद ने लिया खौफनाक रूप
बुलंदशहर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला धमेडा अड्डा में हुई इस घटना की शुरुआत एक छोटी सी कहासुनी से हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ युवकों के बीच हुआ तर्क-वितर्क जल्द ही मारपीट में बदल गया. गुस्से में आकर दबंगों ने एक युवक को उठाकर पास के गटर में फेंक दिया और ढक्कन बंद कर दिया. यह क्रूर कृत्य देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए.
यूपी : बुलंदशहर में मामूली विवाद में मारपीट हुई और फिर एक शख्स को गटर के अंदर डाल दिया। आसपास के लोगों ने उस शख्स को गटर से बाहर निकाला। पुलिस CCTV के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुटी है। pic.twitter.com/rUs0HaHGBZ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 31, 2025
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना का पूरा दृश्य पास के एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वायरल हुए इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे युवकों ने पीड़ित को गटर में धकेला और ढक्कन बंद कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को गटर से बाहर निकाला.
पुलिस ने दर्ज की FIR
घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा, “मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने युवक को गटर में फेंका, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.” पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.