menu-icon
India Daily

साथी पुलिसवाले पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला सिपाही का झाड़ियों में मिला शव, हत्या की आशंका

महिला ने हाल ही में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान वापस ले लिया था, जिसके बाद बलात्कार के मामले में पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 female constable accused fellow policeman of rape found dead in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार को एक महिला सिपाही का शव बरामद हुआ, जिसने पिछले साल अपने एक पुरुष सहकर्मी पर बलात्कार का आरोप लगाया था. पुलिस के अनुसार, वर्दी में मिले शव पर सिर पर कुंद वस्तु से चोट के निशान थे. महिला पिछले चार दिनों से लापता थी.

हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने पुरुष सिपाही, जिसके खिलाफ पहले बलात्कार का मुकदमा दर्ज था, के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतका की उम्र 20 से 22 वर्ष के करीब थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या के पीछे “किसी निश्चित मकसद” का संकेत मिलता है. यह भी सामने आया कि महिला ने हाल ही में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान वापस ले लिया था, जिसके बाद बलात्कार के मामले में पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी.

वर्दी पर लगी नेमप्लेट से हुई पहचान

फैजाबाद रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा, “पुरुष सिपाही से पूछताछ के बाद ही पूरी तस्वीर स्पष्ट होगी.” शव की पहचान वर्दी पर लगी नेमप्लेट से हुई, जो स्थानीय निवासी की सूचना पर झाड़ियों में मिला. पुलिस ने तुरंत क्षेत्र को सील कर दिया और फोरेंसिक जांच शुरू की. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

 संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस

लिस के अनुसार, संदिग्ध पुरुष सिपाही, जो वर्तमान में दूसरे जिले में तैनात है, फरार है. प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि मृतका का संदिग्ध के साथ पहले संबंध हो सकता था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला सिपाही को 27 जुलाई को ड्यूटी के लिए निकलना था, लेकिन वह निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंची. इस घटना ने स्थानीय समुदाय और सोशल मीडिया पर गहरा आक्रोश पैदा किया है. लोग महिला सिपाही के लिए न्याय और त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा.