menu-icon
India Daily

गर्ल्स हॉस्टल में घुसा पानी, कपड़े, किताब और सामान कुछ नहीं बचा, गाजियाबाद में हो सकता था दिल्ली जैसा हादसा- VIDEO

ग़ाज़ियाबाद के ABES कॉलेज का गर्ल्स हॉस्टल बेसमेंट में संचालित किया जा रहा है. जिसमें भारी बारिश के बाद पानी घुस गया. पानी खुसने से छात्राओं के कपड़े और डॉक्यूमेंट्स तक खराब हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
viral video
Courtesy: web

उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद स्थित प्रमुख ABES कॉलेज का गर्ल्स हॉस्टल तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट में संचालित हो रहा था, जिसमें बारिश का पानी भर गया. पानी भरने के कारण छात्राओं के कपड़े, जरूरी दस्तावेज़ और अन्य सामान पूरी तरह खराब हो गए है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है पानी घुसने से छात्राओं को कितनी परेशानी हो रही है. उनका सामान बुरी तरह खराब हो गया है. यहां तक की जरूरी कागज भी पानी में गल गए हैं.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि हॉस्टल के हर कमरे में घुटनों तक पानी भरा हुआ है. छात्राएं अपना सामान बचाने के लिए इधर-उधर आ जा रही हैं. किसी ने मेज पर अपना सामान रखा हुआ है तो किसी ने अपने बेड पर पूरा सामान रखा हुआ है. खास बात ये है कि ये मामला पहला नहीं है. हर साल इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, जिसमें कई बार लोगों की मौत की खबरें भी सामने आई हैं. 

दिल्ली में छात्रों की हो गई थी मौत

इसी तरह की घटना पिछले साल दिल्ली में सामने आई थी जहां ओल्ड राजेंद्र नगर में भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था और ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण यही पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भर गया था. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें कई छात्र खुद को डूबने से बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में भारी बारिश के कारण कोचिंग सेंटर का मेन एंट्री गेट गिरता हुआ दिख रहा है, जिस कारण बेसमेंट में पानी भर गया. इस घटना में तीन छात्रों की मौत भी हो गई थी. घटना के बाद दिल्ली में छात्रों ने प्रोटेस्ट भी किया था.   

वहीं गाजियाबाद वाली घटना के बाद छात्राओं और उनके अभिभावकों में रोष है और उन्होंने प्रशासन से उचित व्यवस्था की मांग की है. कॉलेज प्रबंधन ने फिलहाल जल निकासी का काम शुरू कर दिया है, वहीं जिला प्रशासन ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.