उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद स्थित प्रमुख ABES कॉलेज का गर्ल्स हॉस्टल तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट में संचालित हो रहा था, जिसमें बारिश का पानी भर गया. पानी भरने के कारण छात्राओं के कपड़े, जरूरी दस्तावेज़ और अन्य सामान पूरी तरह खराब हो गए है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है पानी घुसने से छात्राओं को कितनी परेशानी हो रही है. उनका सामान बुरी तरह खराब हो गया है. यहां तक की जरूरी कागज भी पानी में गल गए हैं.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि हॉस्टल के हर कमरे में घुटनों तक पानी भरा हुआ है. छात्राएं अपना सामान बचाने के लिए इधर-उधर आ जा रही हैं. किसी ने मेज पर अपना सामान रखा हुआ है तो किसी ने अपने बेड पर पूरा सामान रखा हुआ है. खास बात ये है कि ये मामला पहला नहीं है. हर साल इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, जिसमें कई बार लोगों की मौत की खबरें भी सामने आई हैं.
यूपी : गाजियाबाद के प्रमुख ABES का गर्ल्स हॉस्टल बेसमेंट में चल रहा था। बारिश का पानी हॉस्टल के हर कमरे में भर गया। छात्राओं के कपड़े/डॉक्यूमेंट्स तक खराब हो गए। pic.twitter.com/SCjY635otT
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 31, 2025
इसी तरह की घटना पिछले साल दिल्ली में सामने आई थी जहां ओल्ड राजेंद्र नगर में भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था और ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण यही पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भर गया था. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें कई छात्र खुद को डूबने से बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में भारी बारिश के कारण कोचिंग सेंटर का मेन एंट्री गेट गिरता हुआ दिख रहा है, जिस कारण बेसमेंट में पानी भर गया. इस घटना में तीन छात्रों की मौत भी हो गई थी. घटना के बाद दिल्ली में छात्रों ने प्रोटेस्ट भी किया था.
वहीं गाजियाबाद वाली घटना के बाद छात्राओं और उनके अभिभावकों में रोष है और उन्होंने प्रशासन से उचित व्यवस्था की मांग की है. कॉलेज प्रबंधन ने फिलहाल जल निकासी का काम शुरू कर दिया है, वहीं जिला प्रशासन ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.