menu-icon
India Daily

Shahjahanpur Accident: शाहजहांपुर में कांवड़ भरने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगा हाइटेंशन करंट, दो की मौत, कई घायल

शाहजहांपुर में गंगाजल लेने जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे के बाद गांव में हाहाकार मच गया और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा जांच शुरू कर दी.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Shahjahanpur Accident
Courtesy: Social Media

Shahjahanpur Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें हाई वोल्टेज करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं की टोली ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर डीजे की धुन पर नाचते हुए गंगाजल लेने कंछला घाट जा रही थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा कुंडलिया गांव के पास उस समय हुआ जब ट्रैक्टर ट्रॉली पर बंधा डीजे सिस्टम सड़क के ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. टकराते ही पूरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट दौड़ गया और उस पर सवार श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए.

चालक की मौके पर ही मौत 

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस घटना में ट्रैक्टर चालक सुखबीर (30) और एक अन्य किशोर जसवीर (16) की मौके पर ही मौत हो गई. करंट लगने से दोनों उछलकर ट्रैक्टर के पहियों के नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई.

ट्रॉली में सवार लोग करंट की चपेट में 

घटना मंगलवार रात करीब 9:30 बजे की है. श्रद्धालु टोली बनाकर जल लेने कछला गंगा घाट के लिए रवाना हो रहे थे. गांव से निकलते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से टकरा गई. इसके बाद ट्रॉली में सवार करीब छह अन्य लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए.

गांव में अफरा-तफरी माहौल

हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी और कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी और टीम के साथ मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. झुलसे हुए श्रद्धालुओं को तुरंत निजी वाहनों से बदायूं जिला अस्पताल भेजा गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

शवों का पंचनामा 

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने अभी तक हादसे की जिम्मेदारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही और आयोजकों की असावधानी दोनों सवालों के घेरे में हैं. इस दर्दनाक हादसे ने न सिर्फ दो परिवारों को उजाड़ दिया बल्कि एक धार्मिक यात्रा को भी मातम में बदल दिया.