फन फैलाए कोबरा के लिए काल बना 28 साल का पुनीत, दांतों से मुंह को चबाकर सांप को सुलाया मौत की नींद
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ने अपने साहस और गुस्से में कोबरा के फन को अपने दांतों से चबा डाला. सांप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ है.
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया. 28 वर्षीय पुनीत नाम का युवक जब अपने धान के खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक एक काला कोबरा उसके पैर से लिपट गया और उसे डस लिया. आमतौर पर ऐसी स्थिति में लोग घबरा जाते हैं लेकिन पुनीत ने अद्भुत साहस दिखाया. जैसे ही पुनीत ने देखा कि कोबरा उसके पैर में लिपटकर डस रहा है, उसने बिना एक पल गंवाए सांप को हाथ से पकड़ा और पूरे गुस्से में उसका फन अपने दांतों से चबा डाला. कोबरा का फन मुंह से काटने के कारण सांप की मौके पर ही मौत हो गई.
आसपास मौजूद लोग यह देख दंग रह गए. उन्होंने तुरंत पुनीत को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और एक रात ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद छुट्टी दे दी.
जानलेवा हो सकता था युवक का कदम
हरदोई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेर सिंह ने बताया कि युवक के पैर में सांप काटने के निशान साफ थे. उन्होंने कहा कि 'मरीज का जो कदम था, वह बेहद खतरनाक था. अगर सांप ने उसे फन चबाते समय काट लिया होता या जहर उसके मुंह में चला जाता तो उसकी जान बचाना मुश्किल होता.'
डॉक्टर ने आगे कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट लेना चाहिए और किसी भी तरह का शारीरिक प्रतिरोध नहीं करना चाहिए. यह युवक की किस्मत थी कि सांप का जहर उसके शरीर में ज्यादा नहीं फैला.
गांव में चर्चा का विषय बना मामला
यह अनोखी घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है. लोग पुनीत और मरे हुए कोबरा को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि उन्होंने ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा. कोई पुनीत की बहादुरी की तारीफ कर रहा है तो कोई उसे लापरवाही बता रहा है.
युवक पुनीत ने खुद बताया कि 'मैं अपने धान के खेत में गया था. अचानक एक काला सांप मेरे पैर से लिपट गया और उसने मुझे काट लिया. मैंने उसे पकड़ा और पैर से अलग कर दिया. फिर गुस्से में उसका फन अपने दांतों से काट दिया. इसके बाद मुझे अस्पताल ले जाया गया. रात भर भर्ती रहा और सुबह ठीक होकर घर आ गया. अब मुझे कुछ महसूस नहीं हो रहा है.'
और पढ़ें
- हाथरस में रोडवेज बस और टैंकर की जबरदस्त भिड़ंत, 4 की मौत 21 घायल; घटना स्थल पर मची चीख-पुकार
- शामली में युवक को पेड़ से बांधकर बेल्ट और डंडों से पीटने का वीडियो वायरल, चार आरोपी गिरफ्तार
- लखनऊ के होटल में सातवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, वीडियो बनाकर फिर की कई दिनों तक दरिंदगी, इंस्टाग्राम से हुई थी फ्रेंडशिप