Twinkle Khanna Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी और बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना आज अपने 51वें जन्मदिन का जश्न मना रही हैं. ट्विंकल के जन्मदिन पर उनके पति और बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ-साथ बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. ट्विंकल ने अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में नाम कमाने की शुरुआत की थी, लेकिन आज वह साहित्य और लेखन की दुनिया में एक अलग पहचान बना चुकी हैं.
ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म 'बरसात' से की थी, जिसमें उनके साथ बॉबी देओल लीड रोल में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी और ट्विंकल के अभिनय की जमकर तारीफ की गई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म की सफलता के साथ ही बॉलीवुड में ट्विंकल के लिए दरवाजे खुल गए थे. इसके बाद ट्विंकल ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें 'जान', 'दिल तेरा दीवाना', 'उफ्फ ये मोहब्बत', 'इतिहास', और 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' जैसी फिल्में शामिल हैं.
1998 में ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई थी, जब दोनों फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान एक साथ समय बिता रहे थे. दोस्ती से शुरुआत होकर यह रिश्ता प्यार में बदल गया और आखिरकार दोनों ने 2001 में शादी कर ली. शादी के बाद ट्विंकल ने फिल्मों से दूरी बनानी शुरू कर दी और एक्टिंग को अलविदा कह दिया.
ट्विंकल खन्ना ने 2000 में आई फिल्म 'मेला' के फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से पूरी तरह दूरी बना ली. इसके बाद उन्होंने अपनी ऊर्जा को लेखन में लगाने का फैसला किया. ट्विंकल ने 2015 में अपनी पहली किताब 'मिसेज फनी बोन्स' लिखी, जो बेहद सफल रही. इसके बाद उन्होंने 'द लेजेंड लक्ष्मी प्रसाद' (2016), 'पजामा वर फॉर्गिविंग' (2018) और 'वेलकम टू पैराडाइज' (2023) जैसी किताबें भी लिखीं. ट्विंकल खन्ना का साहित्यिक करियर भी शानदार रहा और उन्होंने खुद को एक मशहूर लेखक के रूप में स्थापित किया.
ट्विंकल खन्ना के शिक्षा के लिए गहरे प्रेम को देखते हुए, उन्होंने 50 साल की उम्र में लंदन यूनिवर्सिटी के 'गोल्डस्मिथ्स' कॉलेज से फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की. यह उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रतीक है.