menu-icon
India Daily

Greater Noida Firing: ग्रेटर नोएडा दिवाली के दिन मामूली विवाद पर चलीं गोलियां, चाचा भतीजे की मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

Greater Noida Firing: ग्रेटर नोएडा के सैंथली गांव में नाली के पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद ने खूनखराबे का रूप ले लिया. फायरिंग में चाचा अजयपाल और भतीजा दीपांशु की मौत हो गई. आरोपी प्रिंस और उसके साथी फरार हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर चौकी के सामने जाम लगाया.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Greater Noida Firing: ग्रेटर नोएडा दिवाली के दिन मामूली विवाद पर चलीं गोलियां, चाचा भतीजे की मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
Courtesy: Grok AI

Greater Noida Firing: ग्रेटर नोएडा में सैंथली गांव में नाली के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई. इस झगड़े में चाचा और भतीजे की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सैंथली चौकी के सामने शव रखकर जाम लगा दिया.

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जारचा कोतवाली क्षेत्र के सैंथली गांव का है. नाली से पानी की निकासी को लेकर अजयपाल भाटी और उसके पड़ोसी प्रिंस के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. रविवार की शाम को दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ था, जिसे ग्रामीणों ने शांत करा दिया था. लेकिन सोमवार सुबह मामला फिर बिगड़ गया. बताया जा रहा है कि प्रिंस ने अपने मामा के घर से कुछ लड़कों को बुलाया और अजयपाल के परिवार पर हमला कर दिया.

पिस्टल से की अंधाधुंध फायरिंग 

गांव में पहुंचते ही आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की और पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में 55 वर्षीय अजयपाल और उसका 21 वर्षीय भतीजा दीपांशु गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों के सीने में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए.

शवों को चौकी के सामने रखकर लगाया जाम

घटना की सूचना मिलते ही जारचा पुलिस मौके पर पहुंची. गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों शवों को चौकी के सामने रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी. इस घटना ने पूरे सैंथली गांव को हिलाकर रख दिया है. दिवाली के दिन जहां घरों में खुशियां होनी चाहिए थीं, वहां मातम छा गया. लोग इस बात से सदमे में हैं कि एक मामूली नाली विवाद ने दो जिंदगियों को खत्म कर दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए.