menu-icon
India Daily

फतेहपुर में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 65 से ज्यादा दुकानें जलकर राख, करोड़ों का माल स्वाहा

Fatehpur Cracker Market Fire: शॉर्ट सर्किट से आग भड़की और कुछ ही मिनटों में पास की अन्य दुकानों तक फैल गई. बाजार में रखे पटाखों में लगातार धमाके होने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Fatehpur Cracker Market Fire
Courtesy: X

Fatehpur Cracker Market Fire: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रविवार को दिवाली की तैयारियों के बीच एक बड़ी दुर्घटना हो गई. एमजी कॉलेज मैदान में लगे अस्थायी पटाखा बाजार में भीषण आग लगने से 65 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं और दर्जनों दोपहिया वाहन नष्ट हो गए. आग से करोड़ों रुपये के पटाखे और अन्य सामान स्वाहा हो गए, जबकि कई लोग मामूली रूप से झुलस गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 12:30 बजे एक पटाखा स्टॉल में शॉर्ट सर्किट से आग भड़की और कुछ ही मिनटों में पास की अन्य दुकानों तक फैल गई. बाजार में रखे पटाखों में लगातार धमाके होने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. व्यापारी और ग्राहक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और आसमान में धुएं का घना गुबार छा गया.

SP ने कहा- आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता आग पर पूरी तरह काबू पाना है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि आग ने महज 15 से 20 मिनट में पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया. करीब 65-70 दुकानें और दो दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन पूरी तरह नष्ट हो गए. गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

विक्रेताओं का आरोप-  देर से पहुंची दमकल की गाड़ियां

दमकल विभाग ने रेत, पानी और अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि, कई विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि दमकल की गाड़ियां आग लगने के लगभग 20 मिनट बाद पहुंचीं, जबकि फायर स्टेशन मात्र 200 मीटर की दूरी पर है.

पंद्रह मिनट के अंदर सब कुछ हुआ राख

स्थानीय व्यापारी सतीश ने बताया कि बाजार शुरू हुए आधा घंटा भी नहीं हुआ था. पंद्रह मिनट के अंदर सब कुछ जल गया. हम बस अपनी जान बचाकर भाग पाए. एक अन्य दुकानदार ने बताया कि उसने अपनी दुकान में 8 लाख रुपये का माल लगाया था, जो अब पूरी तरह राख में बदल चुका है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने की फायर ब्रिगेड की देरी के लिए जवाबदेही की मांग

वही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और फायर ब्रिगेड की देरी के लिए जवाबदेही की मांग की. प्रशासन ने प्रभावित दुकानदारों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है.

दिवाली के ठीक पहले हुई इस बड़ी दुर्घटना ने न केवल स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है, बल्कि सुरक्षा इंतजामों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, ऐसा प्रशासन का कहना है.