Fatehpur Cracker Market Fire: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रविवार को दिवाली की तैयारियों के बीच एक बड़ी दुर्घटना हो गई. एमजी कॉलेज मैदान में लगे अस्थायी पटाखा बाजार में भीषण आग लगने से 65 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं और दर्जनों दोपहिया वाहन नष्ट हो गए. आग से करोड़ों रुपये के पटाखे और अन्य सामान स्वाहा हो गए, जबकि कई लोग मामूली रूप से झुलस गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 12:30 बजे एक पटाखा स्टॉल में शॉर्ट सर्किट से आग भड़की और कुछ ही मिनटों में पास की अन्य दुकानों तक फैल गई. बाजार में रखे पटाखों में लगातार धमाके होने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. व्यापारी और ग्राहक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और आसमान में धुएं का घना गुबार छा गया.
VIDEO | Kanpur, UP: A massive blaze ripped through a temporary firecracker market on the MG College ground in Fatehpur on Sunday, gutting more than 65 shops and destroying dozens of two-wheelers, officials said.
Firecrackers worth several crores of rupees were reduced to ashes,… pic.twitter.com/joXzZwURJB— Press Trust of India (@PTI_News) October 19, 2025Also Read
- उत्तर प्रदेश में पकड़ी गई 3 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप, गाजियाबाद से झारखंड जा रही थी मौत की खेप
- अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम, CM योगी ने अकेले संभाला मोर्चा, जानें किस बात से थे नाराज?
- अयोध्या में दीपोत्सव ने रचा इतिहास, 26 लाख दीयों से जगमगाई रामनगरी, बना नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता आग पर पूरी तरह काबू पाना है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि आग ने महज 15 से 20 मिनट में पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया. करीब 65-70 दुकानें और दो दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन पूरी तरह नष्ट हो गए. गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.
दमकल विभाग ने रेत, पानी और अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि, कई विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि दमकल की गाड़ियां आग लगने के लगभग 20 मिनट बाद पहुंचीं, जबकि फायर स्टेशन मात्र 200 मीटर की दूरी पर है.
स्थानीय व्यापारी सतीश ने बताया कि बाजार शुरू हुए आधा घंटा भी नहीं हुआ था. पंद्रह मिनट के अंदर सब कुछ जल गया. हम बस अपनी जान बचाकर भाग पाए. एक अन्य दुकानदार ने बताया कि उसने अपनी दुकान में 8 लाख रुपये का माल लगाया था, जो अब पूरी तरह राख में बदल चुका है.
हिन्दू भाइयो के खुशियों का त्यौहार दीपावली से पहले फतेहपुर मे पटाखा बाजार मे लगी भीषण आग , सभी दुकाने जलकर ख़ाक ,@myogiadityanath जी से अपील है की सभी दुकानदारो को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि नुकसान झेलने वाले दुकानदार ख़ुशी से त्यौहार मना सके , pic.twitter.com/9DyqxdCwke
— Nargis Bano (@Nargis_Bano78) October 19, 2025
वही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और फायर ब्रिगेड की देरी के लिए जवाबदेही की मांग की. प्रशासन ने प्रभावित दुकानदारों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है.
दिवाली के ठीक पहले हुई इस बड़ी दुर्घटना ने न केवल स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है, बल्कि सुरक्षा इंतजामों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, ऐसा प्रशासन का कहना है.