गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बेरहमी से परिवार में हत्याओं का सिलसिला लोगों को हैरान कर रहा है. अभी चार दिन पहले ही नवाबगंज थाना इलाके में एक मानसिक रूप से बीमार पति ने अपने 5 साल के बेटे के सामने हथौड़े से सिर फोड़कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कल देर रात एक आदमी ने घर लौटते समय अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी और उसकी आंखों और चेहरे पर बुरी तरह से चोट पहुंचाई.
सुबह गांव वालों को महिला की लाश खेत में पड़ी मिली, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंची, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) राधेश्याम राय के मुताबिक, पीड़ित परिवार से लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चार लोगों पति, सास, ननद और चाचा ससुर के खिलाफ कानूनी धाराओं में केस दर्ज किया है. मुख्य आरोपी पति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह घटना नवाबगंज थाना इलाके के तुलसीपुर माझा गांव में हुई. गांव के रहने वाले मुकेश यादव की शादी 2023 में 23 साल की सुषमा से हुई थी. दर्ज FIR के मुताबिक, शादी के बाद से ही सुषमा के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. ASP राय ने बताया कि मुकेश सुषमा को गन्ने के खेत में ले गया, गला घोंटकर मार डाला और डंडे से उसकी आंखों और चेहरे पर चोट पहुंचाई. मारने के बाद उसने पुलिस को यह झूठी खबर देकर गुमराह करने की कोशिश की कि उसकी मौत सड़क हादसे में हुई है.
हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को ऐसे सबूत मिले जिनसे हत्या में मुकेश के शामिल होने की पुष्टि हुई. उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता के भाई वीर प्रताप ने मुकेश और तीन अन्य लोगों सास, ननद और चाचा ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अब बाकी आरोपियों के खिलाफ और सबूत इकट्ठा कर रही है और नतीजों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.