menu-icon
India Daily

'ब्लाइंड डेट' का भूत, जिसे बिना देखे प्यार किया उसी ने लूट लिया...अंकल की लव स्टोरी का ऐसा 'द एंड'!

यूपी से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. यहां एक 50 वर्षीय अंकल को ब्लाइंड डेट पर जाना भारी पड़ गया. जी हां..जिस गर्लफ्रेंड के साथ 50 वर्षीय शख्स ब्लाइंड डेट पर गया था, उसी ने उसे बंधक बना लिया और तीन लाख रुपए की फिरौती की डिमांड कर दी. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Crime
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 50 साल के व्यक्ति को ब्लाइंड डेट पर जाना भारी पड़ गया. दरअसल जिस गर्लफ्रेंड के साथ 50 वर्षीय शख्स ब्लाइंड डेट पर गया था, उसी ने उस शख्स को बंधक बनाकर लाखों रूपये की मांग करने लगी. वहीं अब पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन अपराधियों अखिलेश अहिरवार (30), सतीश सिंह बुंदेला (27) और किरण (35) को भी गिरफ्तार कर लिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक ब्लाइंड डेट के बाद 3 लाख रुपये की फिरौती के लिए बंधक बनाए गए एक व्यक्ति को शनिवार को पुलिस ने बचा लिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है. 

क्या है पूरा मामला?

शुरूआती पूछताछ के दौरान जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक इस गिरोह में कई महिलाएं हैं, जो फोन पर एक आदमी को बुलाती हैं और उसे झांसी में मिलने के लिए कहती हैं, जिसके बाद वे फिरौती के लिए उन्हें बंधक बना लेती हैं. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. पीड़ित शख्स ने 1 लाख रुपए पहले फिरौती के रकम पहले ही दे दिए थे.

ब्लाइंड डेट में फंस गया 50 साल का शख्स

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लल्लू चौबे के बेटे ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें फिरौती के लिए कॉल आया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस की माने तो पीड़ित लल्लू चौबे शुक्रवार को झांसी गए थे और फिर उनका अपहरण कर लिया गया और उनसे तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गई .एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.