menu-icon
India Daily

गर्लफ्रेंड से न्यूड फोटो की डिमांड... एक फेसबुक वीडियो कॉल ने सुलझाई बदायूं हत्या केस की गुत्थी, जानें क्या था मामला?

बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत की गुत्थी को पुलिस ने फेसबुक की मदद से सुलझा लिया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में सामने आया कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Badaun suicide case
Courtesy: x

Badaun suicide case: बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत की गुत्थी को पुलिस ने फेसबुक की मदद से सुलझा लिया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में सामने आया कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी. यह घटना कुंवर गांव की है, जहां एक वीडियो कॉल के दौरान हुई बातचीत ने इस दुखद घटना को अंजाम दिया. 

कुंवर गांव निवासी सतीश चंद्र ने बताया कि 7 जून की रात उनका नाती अमित कुमार अपने खेत में था. वहां वह ताराचंद, पप्पू और जाफर के साथ शराब पी रहा था. रात करीब 10 बजे ताराचंद ने उनके घर आकर बताया कि अमित की तबीयत खराब है और खून बह रहा है. सतीश अपने बेटों आशीष और आदेश के साथ खेत पहुंचे, जहां अमित के पेट पर मोबाइल और चारपाई पर तमंचा रखा था उसकी दाहिनी आंख के पास गोली का घाव था. 

पुलिस की प्रारंभिक जांच

पुलिस ने मौके से मोबाइल, एक कारतूस का खोखा, जिंदा कारतूस और पास पड़ी गोली बरामद की, जो अमित के सिर को चीरकर दीवार से टकराने के बाद चारपाई के पास गिरी थी. सतीश की शिकायत पर ताराचंद, पप्पू और जाफर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. हालांकि, घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए पुलिस को आत्महत्या का शक था. अगले दिन तमंचा भी बरामद हुआ.

फोरेंसिक जांच ने खोली सच्चाई

पुलिस ने अमित के हैंड स्वैब, खोखा, कारतूस और तमंचा फोरेंसिक लैब भेजा। जांच में पुष्टि हुई कि यह हत्या नहीं, बल्कि आत्महत्या थी. कॉल डिटेल्स की जांच में पता चला कि घटना वाली रात अमित ने एक ही नंबर पर 18 बार बात की थी. यह नंबर उन्नाव के फतेहपुर चौरासी गांव की एक महिला का था. 

फेसबुक और वीडियो कॉल का कनेक्शन

महिला ने बताया कि उसने अपने देवर रवि के नाम से फेसबुक आईडी बनाई थी. एक साल पहले अमित से उसका संपर्क हुआ और दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हो गई. महिला ने कबूल किया कि अमित अक्सर वीडियो कॉल पर तमंचा और कारतूस दिखाता था और अश्लील बातचीत की जिद करता था. घटना वाली रात उसने न्यूड तस्वीरें दिखाने की मांग की, जिसे ठुकराने पर उसने आत्महत्या की धमकी दी. वीडियो कॉल के दौरान उसने एक फायर किया और दूसरा फायर होने के बाद कॉल कट गई. 

पुलिस का बयान

एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया, “इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई. फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद पूरी स्थिति साफ़ हो जाएगी। तमंचा और कारतूस के फिंगरप्रिंट का मिलान भी कराया जाएगा.