पहले पत्नी ने फंदे से लटककर दी जान, फिर पति ने भी फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बनगाई गांव में पत्नी की मौत के सदमे में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी पत्नी ने 30 अक्टूबर को आत्महत्या की थी, जिसके बाद शिवम गहरे अवसाद में था. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू की है.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पत्नी की मौत के सदमे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान शिवम सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो धानेपुर थाना क्षेत्र के बनगाई गांव का निवासी था.
पत्नी ने फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, शिवम की पत्नी वंदना सिंह ने 30 अक्टूबर 2025 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पत्नी की मौत के बाद से शिवम गहरे मानसिक अवसाद में चला गया था. परिजनों के मुताबिक, वह पिछले कुछ दिनों से बहुत शांत रहता था, किसी से बातचीत नहीं करता था और अक्सर अकेले में बैठा रहता था.
कमरे में पति ने भी फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
शनिवार को जब परिवार के सदस्य घर के बाहर किसी काम में व्यस्त थे, तभी शिवम ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पंखे के हुक से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. कुछ देर बाद जब परिवार ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा. कमरे में शिवम का शव पंखे से लटका हुआ था.
घटना की सूचना मिलते ही मृतक की मां कोकिला सिंह ने पुलिस को खबर दी. धानेपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. जवान बेटे की मौत की खबर सुनकर मां कोकिला बार-बार बेहोश हो रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शिवम और वंदना का रिश्ता बेहद मधुर था और दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है और अब तक किसी तरह की साजिश या विवाद के संकेत नहीं मिले हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने बताया कि दंपति की मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है.