menu-icon
India Daily

Budaun Bull Attack: बदायूं में दो सांडों की लड़ाई से मचा हड़कंप, महिला गंभीर रूप से घायल

Budaun Bull Attack: बदायूं जिले के बिल्सी नगर में दो सांडों की लड़ाई ने लोगों में दहशत फैला दी. सिद्धपुर चित्रसेन की रहने वाली निर्दोष देवी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Bilsi bull fight
Courtesy: Social Media

Budaun Bull Attack: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिल्सी नगर में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब दो सांडों के बीच हुई भीषण लड़ाई ने राहगीरों और स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया. यह घटना बिल्सी के दीन नगर शेखपुर चौराहे के पास घटी, जहां अचानक दो सांड आपस में भिड़ गए और बेकाबू हो गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों सांड काफी देर तक एक-दूसरे से भिड़ते रहे और देखते ही देखते सड़क पर खड़े लोगों की तरफ दौड़ पड़े. इस दौरान कई लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे लेकिन इसी बीच एक महिला उनकी चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.

महिला को आई गंभीर चोटें

घायल महिला की पहचान सिद्धपुर चित्रसेन गांव की रहने वाली निर्दोष देवी के रूप में हुई है. वह बिल्सी में अपने किसी रिश्तेदार के यहां से लौट रही थीं. जैसे ही वह चौराहे के पास पहुंचीं, तभी दोनों सांडों की लड़ाई ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. महिला को जमीन पर गिराकर सांड आगे बढ़ गए, जिससे उन्हें सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं.

स्थानीय लोगों ने की मदद

स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और किसी तरह दोनों सांडों को वहां से खदेड़ा. इसके बाद घायल महिला को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है लेकिन कुछ समय के लिए निगरानी में रखा जाएगा.

सोशल मीडिया पर वायरल 

इस पूरी घटना का वीडियो भी किसी स्थानीय युवक ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग जान बचाकर भाग रहे हैं और सांड बेकाबू होकर चारों तरफ दौड़ रहे हैं.

स्थानीय लोगों की नगर प्रशासन से मांग

स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन और नगर पालिका से मांग की है कि आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता.