Fatehpur Road Accident: फतेहपुर जिले के चौडगरा कस्बे में बुधवार सुबह पांच बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. हाईवे पर रेवाड़ी स्थित सूर्या होटल के सामने एक तेज रफ्तार क्रूजर गाड़ी श्रद्धालुओं से भरी हुई खड़ी बस में जा घुसी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रूजर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद खड़ी बस तुरंत मौके से फरार हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) गोपालगंज भेजा गया, जहां एक बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया गया. और वहीं बस में मौजूद कई लोगों की स्थिति गंभीर होने पर सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, क्रूजर गाड़ी प्रयागराज में कुंभ मेले से लौट रही थी और कर्नाटक के अंबेडकर कॉलोनी की ओर जा रही थी. हादसे में धरक सैनी (55), पत्नी कलप्पा की मौत हो गई, जबकि रमेश एम भजंतरी (31), शीला कल्याणी (61), मंजू पाटिल (39), प्रथना (13), स्वेता चौदप्पा, महादेवी सानी (70) और महादेवी अल्पा (69) घायल हो गए.
उत्तर प्रदेश : जिला फतेहपुर में होटल के सामने खड़ी बस में कार घुसी, महाकुंभ से लौट रही महिला की मौत हुई, अन्य छह लोग घायल हुए।@bnetshukla pic.twitter.com/Dezkxcvxma
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 19, 2025
सड़क किनारे लगे सूर्या होटल के सीसीटीवी कैमरों में यह हादसा रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार में आ रही क्रूजर गाड़ी खड़ी बस में जा घुसी. गाड़ी काली रंग की थी और उसके आगे भगवा रंग का झंडा लगा हुआ था.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और फरार बस चालक की तलाश जारी है. प्रशासन ने घायलों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है और लोगों से सड़क पर सतर्कता बरतने की अपील की है. CCTV का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसे देख हर किसी के होश उड़े हुए हैं.