menu-icon
India Daily

टेक-ऑफ से पहले फर्रुखाबाद में क्रैश हुआ प्राइवेट जेट, बीयर कंपनी के MD थे सवार, खौफनाक Video में देखें कैसे बची जान

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया जब कोतवाली मोहम्मदाबाद इलाके में हवाई पट्टी के पास एक निजी जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाला यह छोटा विमान सुबह करीब 10:30 बजे उड़ान भरते समय नियंत्रण खो बैठा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Farrukhabad Uttar Pradesh
Courtesy: X

Farrukhabad Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया जब कोतवाली मोहम्मदाबाद इलाके में हवाई पट्टी के पास एक निजी जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाला यह छोटा विमान सुबह करीब 10:30 बजे उड़ान भरते समय नियंत्रण खो बैठा.

अधिकारियों के अनुसार, VT-DEZ नाम से रजिस्टर्ड यह विमान अचानक रनवे से उतरकर पास की झाड़ियों में जा गिरा. गनीमत रही कि पायलट और उसमें सवार यात्री दोनों सुरक्षित बच गए. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हादसा गंभीर हो सकता था, लेकिन पायलटों की त्वरित कार्रवाई और कुशलता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. 

सूत्रों ने बताया कि फर्रुखाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक निर्माणाधीन बीयर फैक्ट्री के प्रबंध निर्देशक (एमडी) भी यात्रियों में शामिल थे. एमडी परियोजना स्थल का निरीक्षण करने निजी जेट से आए थे और दुर्घटना के समय लौट रहे थे.

जिला मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी

जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार द्विवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, 'एक निर्माणाधीन फैक्टरी के एमडी को ले जा रहा निजी विमान उड़ान भरते समय नियंत्रण खो बैठा और पास की झाड़ियों में जा गिरा. सौभाग्य से, उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई घायल नहीं हुआ.'

जांच के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारी

दुर्घटना के तुरंत बाद, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने विमान की जांच की और सुनिश्चित किया कि सभी सुरक्षा उपाय किए गए थे. दमकल और आपातकालीन सेवाओं को भी स्टैंडबाय पर रखा गया था, हालांकि आग या ईंधन रिसाव न होने के कारण उनकी जरूरत नहीं पड़ी.

सामने आया वीडियो

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए दृश्यों में रनवे के पास घनी झाड़ियों के बीच एक छोटा सा सफेद जेट झुका हुआ दिखाई दे रहा है. विमान का अगला हिस्सा थोड़ा क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा था, लेकिन विमान का मुख्य हिस्सा लगभग सुरक्षित रहा.अधिकारियों ने दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि टेकऑफ के दौरान तकनीकी खराबी या असंतुलन के कारण जेट रनवे से फिसल गया होगा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को सूचित कर दिया गया है और जल्द ही एक विस्तृत जांच की उम्मीद है.

समय पर प्रतिक्रिया और अच्छे भाग्य के कारण, जो एक बड़ी आपदा हो सकती थी, वह सभी के सुरक्षित होने के साथ समाप्त हो गई.