menu-icon
India Daily

फर्रुखाबाद में चलती बाइक से छोड़ रहे थे पटाखे, विस्फोट से 2 छात्रों की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर

Farrukhabad Blast: एसपी आरती सिंह ने बताया कि छात्रों ने बाइक से दैमार पटाखे फोड़ते हुए जा रहे थे, तभी बोरी में विस्फोट हुआ. घटना के बाद पूरे कस्बे में नाकेबंदी कर दी गई.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Farrukhabad Blast
Courtesy: Gemini AI

Farrukhabad Blast: फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र में एक भयंकर विस्फोट हुआ, जिसमें दो छात्रों की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, हादसा अवैध दैमार पटाखों की बोरी में विस्फोट के कारण हुआ.

जानकारी के मुताबिक तीनों छात्र, प्रयाग तिवारी, ध्रुव दुबे और दीपांशु यादव एक ही बाइक पर सवार होकर बीच में बोरी रखे प्रतिबंधित दैमार पटाखे सड़क पर फोड़ते हुए जा रहे थे. इसी दौरान चंद्र प्रकाश विद्या निकेतन (सीपीवीएन) चौराहा के पास अचानक विस्फोट हो गया. घटना के समय आसपास के दुकानदार और राहगीर दहशत में भाग खड़े हुए. सीसीटीवी फुटेज में भी धमाके का दृश्य कैद हुआ है.

अपने-अपने परिवारों के इकलौते बेटे थे दोनों मृतक छात्र

ध्रुव दुबे को तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. प्रयाग तिवारी को एंबुलेंस में ही मृत पाया गया. दीपांशु यादव को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में स्वजन ने नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए. दोनों मृतक छात्र अपने-अपने परिवारों के इकलौते बेटे थे. प्रयाग तिवारी सीपीवीएन में 11वीं और ध्रुव दुबे 10वीं कक्षा का छात्र था. दीपांशु यादव भी उसी स्कूल में 11वीं का छात्र है. दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ने बताया कि तीनों छात्र गहरे दोस्त थे और तीन दिन से स्कूल नहीं आए थे.

प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई

एसपी आरती सिंह ने बताया कि छात्रों ने बाइक से दैमार पटाखे फोड़ते हुए जा रहे थे, तभी बोरी में विस्फोट हुआ. घटना के बाद पूरे कस्बे में नाकेबंदी कर दी गई. पुलिस आसपास के इलाकों में अवैध आतिशबाजी बनाने और बेचने वालों की खोज में विशेष अभियान चला रही है. सीओ राजेश द्विवेदी, अपराध निरीक्षक मोहम्मद कामिल और एएसपी डॉ. संजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसडीएम अतुल कुमार सिंह और तहसीलदार विक्रम सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध पटाखों के निर्माण, भंडारण या बिक्री में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.