menu-icon
India Daily

सुबह से एक भी दीया नहीं बिका था, थानेदार विजय गुप्ता ने सारे दीए खरीदकर मनवा दी अम्मी की धनतेरस, वीडियो वायरल

Dhanteras 2025: अम्मा के चेहरे पर मुस्कान देखकर विजय गुप्ता भी काफी खुश थे. उन्हें एहसास हो गया था कि उन्होंने आज वो काम कर दिया है जिससे आज एक बूढ़ी अम्मा चैन से सो सकेगी.  

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Hapur SHO Vijay Gupta bought all the lamps from a lady selling diyas
Courtesy: @SachinGuptaUP

Dhanteras 2025: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में धनतेरस के मौके पर अम्मा दीये बेचने के लिए अलसुबह से ही बैठ गई थी, सोचा था कि आज सारे दीए बेचकर शाम को सुकून से धनतेरस की खरीदारी करूंगी और माता लक्ष्मी की पूजा करूंगी लेकिन घंटों बैठने के बाद भी अम्मा का एक भी दिया नहीं बिका. अम्मा निराश थी, आखें नीचे किए सिर पकड़ कर बैठी हुई थी तभी अपनी सहकर्मी के साथ वहां से गुजरते हुए थानेदार विजय गुप्ता की नजर अम्मा पर पड़ी.

थानेदार विजय गुप्ता ने खरीद लिए सारे दिए

विजय गुप्ता ने तुरंत अम्मा का चेहरा पढ़ लिया और बिना देरी किये अम्मा के सारे दिए खरीद लिए. यह सब देखकर अम्मा की बांझें खिल गईं. अम्मा के चेहरे पर मुस्कान देखकर विजय गुप्ता भी काफी खुश थे. उन्हें एहसास हो गया था कि उन्होंने आज वो काम कर दिया है जिससे आज एक बूढ़ी अम्मा चैन से सो सकेगी.   

विजय गुप्ता ने अम्मा दो दिए पैसे

विजय गुप्ता ने 6 से 7 पन्नियों में दिए भरे और फिर अपनी जेब से नकली निकालकर अम्मा को कैश दे दिया. पुलिसवालों से रुपए मिलने के बाद अम्मा खुश हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जब अम्मा से पूछा गया कि आप खुश हैं तो उन्होंने कहा कि हां मैं बहुत खुश हूं.