Dhanteras 2025: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में धनतेरस के मौके पर अम्मा दीये बेचने के लिए अलसुबह से ही बैठ गई थी, सोचा था कि आज सारे दीए बेचकर शाम को सुकून से धनतेरस की खरीदारी करूंगी और माता लक्ष्मी की पूजा करूंगी लेकिन घंटों बैठने के बाद भी अम्मा का एक भी दिया नहीं बिका. अम्मा निराश थी, आखें नीचे किए सिर पकड़ कर बैठी हुई थी तभी अपनी सहकर्मी के साथ वहां से गुजरते हुए थानेदार विजय गुप्ता की नजर अम्मा पर पड़ी.
थानेदार विजय गुप्ता ने खरीद लिए सारे दिए
विजय गुप्ता ने तुरंत अम्मा का चेहरा पढ़ लिया और बिना देरी किये अम्मा के सारे दिए खरीद लिए. यह सब देखकर अम्मा की बांझें खिल गईं. अम्मा के चेहरे पर मुस्कान देखकर विजय गुप्ता भी काफी खुश थे. उन्हें एहसास हो गया था कि उन्होंने आज वो काम कर दिया है जिससे आज एक बूढ़ी अम्मा चैन से सो सकेगी.
धनतेरस पर अम्मा का एक भी मिट्टी दीया नहीं बिका था। थानेदार विजय गुप्ता ने सारे दीए खरीदकर अम्मा का धनतेरस मनवा दिया।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 18, 2025
📍हापुड़, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/SkSKe3ldDD
विजय गुप्ता ने अम्मा दो दिए पैसे
विजय गुप्ता ने 6 से 7 पन्नियों में दिए भरे और फिर अपनी जेब से नकली निकालकर अम्मा को कैश दे दिया. पुलिसवालों से रुपए मिलने के बाद अम्मा खुश हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जब अम्मा से पूछा गया कि आप खुश हैं तो उन्होंने कहा कि हां मैं बहुत खुश हूं.