उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक परेशान रियल एस्टेट व्यवसायी ने आर्थिक तंगी और बेटी के इलाज का खर्च न उठा पाने के कारण आत्महत्या कर ली. व्यवसाई ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव कर अपनी हालत बताई और देश के उद्योगपतियों व हस्तियों से मदद की गुहार भी लगाई.
फेसबुक लाइव वीडियो में व्यवसायी बेहद भावुक दिखाई दे रहा है. उसने कहा कि उसकी बेटी को शुगर है और वह इंसुलिन इंजेक्शन के लिए भी पैसे नहीं जुटा पा रहा है. आर्थिक दबाव और कर्ज की बढ़ती राशि ने उसे पूरी तरह तोड़ कर रख दिया था. लाइव वीडियो के दौरान वह बार-बार टूटता रहा और देश की जानी-मानी हस्तियों से मदद की अपील भी करता रहा.
वीडियो के तुरंत बाद, उसने अपने ऑफिस में ही सिक्योरिटी गार्ड की राइफल से खुद को गोली मार ली. जब तक उसके परिवार वालों ने वीडियो देखकर पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचे, तब तक वह दम तोड़ चुका था. पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है और बताया कि उसके सिर पर कई करोड़ रुपये का कर्ज था.
पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि यह भी जांच का विषय है कि व्यक्ति ने गार्ड की बंदूक तक कैसे पहुंच बनाई. शुरुआती जांच में पुष्टि हुई है कि वह लंबे समय से गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा था, जिससे मानसिक रूप से टूटकर उसने यह कदम उठाया. इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की जांच भी शुरू कर दी है.