menu-icon
India Daily

Noida News: नोएडा में साइबर ठगों का पर्दाफाश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Noida News: नोएडा में एक ठग कंपनी का पर्दाफाश हुआ है. बुधवार को नोएडा पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग उत्पादक कम्पनियों का प्रचार-प्रसार कराने एवं उत्पादकों को देश के विभिन्न राज्यों में डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करता था.

auth-image
Santosh Pathak
Cyber ​​fraudsters exposed in Noida
Courtesy: Social Media

नोएडा. साइबर अपराधी अपने पैतरे बदल-बदलकर लोगों को ठग रहे हैं. कहीं साइबर अरेस्ट करके तो कहीं लुभावने ऑफर देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. बुधवार को नोएडा पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को  गिरफ्तार किया है. यह गैंग उत्पादक कम्पनियों का प्रचार-प्रसार कराने एवं उत्पादकों को देश के विभिन्न राज्यों में डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करता था.

बागपत से मिली शिकायत पर एक्टिव हुई पुलिस

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-63 नोएडा की साइबर हेल्प डेस्क पर पिछले कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि सी-4 ब्लॉक में Go4Distributors.com BSDM TECHMART PRIVATE LIMITED C-4 C BLOCK नाम की एक कम्पनी डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर आवेदकों के साथ धोखाधडी कर रही है. इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता निवासी कन्डेरा, थाना रमाला, जिला बागपत द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की गई.  

लैपटॉप ने खोला ठग कंपनी का राज

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान ऑफिस में टेबल पर रखे लेपटॉप में खुले वेबपेज पर प्रदर्शित डाटा में क्लाइंट प्रशान्त निवासी गुजरात, नितिन वर्मा निवासी गुजरात, मिलन निवासी सूरत गुजरात, पंकज कुमार निवासी नागपुर महाराष्ट्र, राजन निवासी जिला कच्छ गुजरात, मनीष पुण्डली राव काले निवासी अमरावती गुजरात, व मुजफ्फर जमाल निवासी नागापाडा नोर्थ कलकत्ता आदि से फोन द्वारा सम्पर्क किया गया तो सभी के द्वारा बताया गया कि उक्त कम्पनी के द्वारा हमें विज्ञापन करने एवं डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी की गई है. कम्पनी द्वारा हमें ना तो कोई डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराया गया तथा न ही कोई सामान बिकवाया गया है. जांच के दौरान पाया गया कि ऐसे बहुत से पीड़ित हैं जिनसे उक्त कम्पनी द्वारा इसी प्रकार की ठगी की गई है.

उत्तराखंड से जुड़े थे ठगों के तार

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस प्राप्त शिकायत की जांच के क्रम में कार्यवाही करते हुए ठगी करने वाले दो अभियुक्त दिगपाल सिंह किरौला , भूपल सिंह को सी-4 ग्राउण्ड फ्लोर चौकी क्षेत्र सी ब्लाक से गिरफ्तार किया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों ही आरोपी उत्तराखंड के रहने वाले हैं. पुलिस को पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा लोगों को बताया जाता था कि यदि उत्पादक इन्हे 50,000 से 1,50,000 रुपये तक का काम के अनुसार भुगतान करेंगे तो हम आपके सामान की बिक्री के लिये देश के विभिन्न राज्यों मे डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध करायेंगे, जो आपके सामान को जल्दी बिकवाकर आपकी कम्पनी के मुनाफे को कई गुना बढ़ा देंगे. इस प्रकार अभियुक्तों द्वारा उत्पादको से लाखों रूपये की ठगी की जाती थी तथा उत्पादक का न ही कोई सामान बिकवाया जाता था और न ही उन्हे डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराया जाता था. अभियुक्तों द्वारा अधिकतर गैर राज्य के उत्पादकों को प्रलोभित करके अपना शिकार बनाया जाता था, जिससे कि कोई इनके ऑफिस आकर इनका विरोध ना कर सके. ठग अपनी कम्पनी के सोशल मीडिया फेसबुक, इन्स्टाग्राम और अन्य प्रकार से विज्ञापन करके विक्रेता, उत्पादको को प्रलोभित करते थे.