Government Jobs: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसा ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिससे लाखों युवाओं को नौकरी के नए मौके मिलेंगे. ‘उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’ नाम से शुरू इस योजना के तहत राज्य सरकार साल भर में एक लाख युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलाएगी और करीब 25 से 30 हजार युवाओं को विदेशों में भी नौकरी के अवसर दिए जाएंगे.
अब तक राज्य को विदेशी नौकरियों के लिए प्राइवेट एजेंसियों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन इस योजना के बाद सरकार खुद रिक्रूटिंग एजेंट का लाइसेंस लेकर युवाओं को सीधे विदेश भेजेगी. इसका पूरा नियंत्रण अब राज्य सरकार के हाथों में होगा. मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि नर्सिंग, पैरामेडिकल, ड्राइविंग, घरेलू काम और स्किल्ड वर्क की विदेशी मांग को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
‘उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’ के जरिए सरकार अब विदेशों में नौकरी दिलाने का जिम्मा खुद उठाएगी. नर्सिंग, ड्राइविंग, पैरामेडिकल जैसे क्षेत्रों में विदेशी कंपनियों से डायरेक्ट संपर्क किया जाएगा. कोई बिचौलिया या एजेंट नहीं होगा, जिससे युवाओं को पारदर्शिता और सुरक्षा मिलेगी.
सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अब महिलाएं भी उन 29 खतरनाक श्रेणियों में काम कर सकेंगी, जहां पहले पाबंदी थी. यह फैसला उन्हें नई आर्थिक आज़ादी और समान अवसर देगा.
कैबिनेट बैठक में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले नए ग्रीनफील्ड लिंक को मंजूरी मिल गई है. करीब 50 किमी लंबा यह 6 लेन एक्सप्रेसवे भविष्य में 8 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा, जिससे यातायात तेज और उद्योगों को बड़ा फायदा मिलेगा.