menu-icon
India Daily

युवाओं को देश-विदेश में मिलेगा नौकरी का सुनहरा मौका, सीएम योगी का ‘रोजगार मिशन’ शुरु

कैबिनेट बैठक में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले नए ग्रीनफील्ड लिंक को मंजूरी मिल गई है. करीब 50 किमी लंबा यह 6 लेन एक्सप्रेसवे भविष्य में 8 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा, जिससे यातायात तेज और उद्योगों को बड़ा फायदा मिलेगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Youth will get golden opportunity to work in India and abroad, CM Yogi's 'Rozgar Mission' begins
Courtesy: Pinterest

Government Jobs: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसा ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिससे लाखों युवाओं को नौकरी के नए मौके मिलेंगे. ‘उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’ नाम से शुरू इस योजना के तहत राज्य सरकार साल भर में एक लाख युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलाएगी और करीब 25 से 30 हजार युवाओं को विदेशों में भी नौकरी के अवसर दिए जाएंगे.

अब तक राज्य को विदेशी नौकरियों के लिए प्राइवेट एजेंसियों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन इस योजना के बाद सरकार खुद रिक्रूटिंग एजेंट का लाइसेंस लेकर युवाओं को सीधे विदेश भेजेगी. इसका पूरा नियंत्रण अब राज्य सरकार के हाथों में होगा. मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि नर्सिंग, पैरामेडिकल, ड्राइविंग, घरेलू काम और स्किल्ड वर्क की विदेशी मांग को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

अब सरकार खुद दिलाएगी विदेश में नौकरी

‘उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’ के जरिए सरकार अब विदेशों में नौकरी दिलाने का जिम्मा खुद उठाएगी. नर्सिंग, ड्राइविंग, पैरामेडिकल जैसे क्षेत्रों में विदेशी कंपनियों से डायरेक्ट संपर्क किया जाएगा. कोई बिचौलिया या एजेंट नहीं होगा, जिससे युवाओं को पारदर्शिता और सुरक्षा मिलेगी.

मिशन की मुख्य खासियतें

  • देश और विदेश में नौकरी की मांग का सर्वे किया जाएगा
  • कंपनियों से सीधे संपर्क कर भर्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी
  • स्किल गैप पहचानकर ट्रेनिंग दी जाएगी
  • भाषा और विदेश जाने से पहले विशेष प्रशिक्षण मिलेगा
  • करियर काउंसलिंग और कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा
  • नौकरी के बाद भी सरकारी निगरानी और सहयोग

महिलाओं को भी मिलेगा बराबरी का मौका

सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अब महिलाएं भी उन 29 खतरनाक श्रेणियों में काम कर सकेंगी, जहां पहले पाबंदी थी. यह फैसला उन्हें नई आर्थिक आज़ादी और समान अवसर देगा.

यूपी को मिला नया एक्सप्रेसवे तोहफा

कैबिनेट बैठक में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले नए ग्रीनफील्ड लिंक को मंजूरी मिल गई है. करीब 50 किमी लंबा यह 6 लेन एक्सप्रेसवे भविष्य में 8 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा, जिससे यातायात तेज और उद्योगों को बड़ा फायदा मिलेगा.