ESIC Recruitment 2025: क्या आपका भी बैकग्राउंड मेडिकल रहा है तो और आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने 2025 में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. खास बात ये है कि इसमें किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी, केवल वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए सीधी भर्ती की जाएगी. ऐसे में यह नौकरी पाने का एक बेहतरीन मौका हो सकता है.
जो लोग इस नौकरी में इंट्रेस्टेड है उनके लिए यह जनना जरुरी है कि आपको इंटरव्यू के लिए तय तारीख पर जाना होगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार 15 और 16 जुलाई 2025 को इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. रिपोर्टिंग का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रखा गया है और समय की पाबंदी बेहद जरूरी है, क्योंकि देर से पहुंचने वालों को इंटरव्यू का मौका नहीं मिलेगा. ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाकर आप नौकरी से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.
सीनियर रेजिडेंट (ब्रॉड स्पेशलिस्ट) पद के लिए उम्मीदवार के पास MBBS डिग्री के साथ संबंधित विषय में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. वहीं, सीनियर रेजिडेंट (सुपर स्पेशलिस्ट) के लिए MBBS के साथ संबंधित सुपर स्पेशियलिटी में भी पीजी डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है.
इन पदों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है, जो इंटरव्यू की तारीख के अनुसार तय की जाएगी. हालांकि ओबीसी वर्ग को 3 साल और एससी/एसटी वर्ग को 5 साल की उम्र में छूट मिलेगी, जो भारत सरकार के नियमों के तहत लागू होगी.
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹300 का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा. वहीं, एससी/एसटी वर्ग के लिए यह शुल्क ₹75 तय किया गया है. महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी.
ESIC की इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं है. जान लें कि इस नौकरी के लिए सेलेक्शन केवल इंटरव्यू के बेस पर ही होगा. अगर इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ही आप नौकरी को पा सकेंगे. इंटरव्यू में जानें से पहले आप जान लें कि इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई TA/DA नहीं मिलेगा. TA का मतलब यात्रा भत्ता (Traveling Allowance) और DA का मतलब महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) होता है. ये दोनों ही भत्ते कर्मचारियों को उनके काम और जीवन यापन के खर्चों को पूरा करने के लिए दिए जाते हैं.
इंटरव्यू का आयोजन 5वीं मंजिल, डीन कार्यालय, ESIC-PGIMSR, बसईदारापुर, नई दिल्ली-15 में किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के ओरिजिनल और फोटोकॉपी के साथ तय समय पर पहुंचना जरूरी है.