समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी में चल रहे कलह पर कटाक्ष किया है. अखिलेश ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को लेकर बीजेपी को घेरा है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई मुलाकात के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की है.
अखिलेश यादव ने लिखा, 'भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है. जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है.
भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2024
तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है।
जनता के बारे में सोचनेवाला…
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की नजर में, सरकार से बड़ा संगठन है. उन्होंने बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में साफ कह दिया था कि संगठन, सरकार से बड़ा है, बड़ा था और बड़ा रहेगा. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच कुछ ठीक नहीं है.
केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली आने की वजह अभी तक नहीं बताई है. बुधवार को यही बयान मौर्य के दफ़्तर की ओर से एक बार फिर सोशल मीडिया पर साझा किया गया. ऑफिस ऑफ केशव प्रसाद मौर्य हैंडल से लिखा गया- संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है. संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है. लोकसभा चुनाव में यूपी के अंदर बीजेपी के पहले से ख़राब प्रदर्शन के बाद से सवाल उठ रहे हैं.