menu-icon
India Daily

चित्रकूट में नाबालिग लड़कों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाकर अपलोड की थी Video, विरोध में बंजरदल और BJP कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

UP Chitrakoot News: इस दौरान कुछ लड़कों ने कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों में आक्रोश फैल गया. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
BJP held a protest rally against those who raised slogans in support of Pakistan in Chitrakoot watch
Courtesy: Social Media

UP Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के नींबूहापुरवा गांव में कुछ नाबालिग लड़कों ने कथित तौर पर एक पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाकार सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड की थी. अब उसी के खिलाफ VHP, बजरंगदल और BJP कार्यकर्ताओं ने गांव में रैली निकाली. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

नींबूहापुरवा गांव के पास कथित तौर पर नाबालिग लड़कों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाकर पहले वीडियो बनाया फिर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी. बताया जा रहा है कि कुछ नाबालिग किशोर खेल के मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे माहौल को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान कुछ लड़कों ने कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों में आक्रोश फैल गया. 

VHP, बजरंगदल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किया ने विरोधी में निकाली रैली

बीजेपी और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के बाद गांव में नाबालिग लड़कों के विरोधी में रैली निकाली. इसके साथ ही उन्होंने गांव के मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. 

आरोपी किशोर के खिलाफ भाजपा के सभासद पवन कुमार ने शिकायत भी दर्ज कराई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. घटना की संवेदनशीलता को देखते हूए उपेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच बारीकी से की जा रही है. 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है.