menu-icon
India Daily

कानपुर में यूट्यूबर सीता मीना के घर डकैती, हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला; पति- पुलिस मामले को दबा रही

Youtuber Seeta Sachan: लुटेरे जो हथियारों से लैस थे, देर रात घर में घुसे और यूट्यूबर सीता मीना पर हमला किया. वे नकदी और जेवर लेकर मौके से फरार हो गए.

anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
youtuber seeta sachan
Courtesy: social media

Youtuber Seeta Sachan: उत्तर प्रदेश के कानपुर-सागर हाईवे स्थित घाटमपुर के अशोक नगर इलाके में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. यूट्यूबर सीता मीना के घर कुछ हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर न केवल लूटपाट की, बल्कि उन पर जानलेवा हमला भी किया. जानकारी के अनुसार, बदमाश घर से नगदी और आभूषण लेकर फरार हो गए.

सीता के पति मनोज सचान ने इस घटना के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'हमारे घर में लूटपाट हो गई. आपकी यूट्यूबर सीता सचान पर हमला किया गया है, कट्टे की बट मारी गई है.'

आरोपी ने कबूला की...

उन्होंने आगे कहा कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है, जिसने कबूल किया है कि उसके साथ चार और लोग थे. 'एक आरोपी पकड़ा गया है, उसने कबूल किया है कि चार और लोग थे, लेकिन पुलिस छुपा रही है.' मनोज ने पुलिस पर रिश्वत लेने का भी शक जताते हुए कहा, 'शायद पुलिस को मोटी रकम मिली है. अगर पुलिस कुछ नहीं करती है तो हम अपने हिसाब से कार्रवाई करेंगे.'

सीता मीना की भावुक अपील

घटना से आहत सीता मीना ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो जारी किया. उन्होंने कहा, 'मैं घाटमपुर के थाने कल सुबह 11 बजे जाऊंगी. आप लोग अगर मेरे सपोर्ट में हैं तो वहां आ जाएं.' सीता ने यह भी कहा कि उनकी अपनी टीम ने भी उन्हें मुश्किल वक्त में अकेला छोड़ दिया. 'मेरी टीम ने ही मुझे धोखा दिया... मदद मांगी तो बोला कि हम घर नहीं आ सकते.'

पुलिस का जवाब

कानपुर पुलिस ने इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'प्रकरण में थाना घाटमपुर पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.'