menu-icon
India Daily

India Daily Impact: इंडिया डेली की खबर का असर, नोएडा के मानव रचना स्कूल पर छात्रा को प्रताड़ित करने के मामले में बड़ा एक्शन

इंडिया डेली ने इस खबर को अपने चैनल पर प्रमुखता से चलाया और अब स्थानीय पुलिस ने इस खबर के आधार पर स्कूल के खिलाफ एक्शन लिया है. देर शाम पुलिस स्कूल पहुंची और स्कूल के स्टाफ से पूछताछ की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Big action taken against Noidas Manav Rachna International School for harassing student

इंडिया डेली की मुहीम के बाद नोएडा के जाने-माने प्राइवेट स्कूल 'मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल' के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. बता दें कि स्कूल पर एक बच्ची को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था. India Daily को मिली जानकारी के अनुसार एक बच्ची दो दिनों से स्कूल नहीं गई थी न ही उसे इस बात की जानकारी थी की उसे कोई प्रोजेक्ट मिला है, इस बात पर टीचर ने सबके सामने उस बच्ची की मां को लेकर टिप्पणी करी और खड़ी-खोटी सुनाई. यहां तक टीचर ने बच्ची की मां को थप्पड़ मारने की बात कही. 

इंडिया डेली की खबर का असर

इंडिया डेली ने इस खबर को अपने चैनल पर प्रमुखता से चलाया और अब स्थानीय पुलिस ने इस खबर के आधार पर स्कूल के खिलाफ एक्शन लिया है. देर शाम पुलिस स्कूल पहुंची और स्कूल के स्टाफ से पूछताछ की.

क्या बोली पुलिस

स्कूल स्टाफ से पूछताछ के बाद पुलिस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पास इस बाबत कोई एफआईआर उनके पास नहीं आई है लेकिन इंटेलिजेंस की तरफ से उन्हें यह इनपुट मिला था कि मानव रचना में कक्षा 2 में पढ़ने वाली बच्ची के साथ हुई है जिसके बाद उन्होंने खुद अपनी ओर से जांच शुरू की है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कल जब स्कूल खुलेगा तो वह एक बार फिर से मामले की जांच के लिए स्कूल आएंगे और प्रिसिंपल से बातचीत करेंगे.