menu-icon
India Daily

11 साल की बच्ची हुई प्रेग्नेंट, 8 महीने तक पड़ोसी करता रहा रेप; फिर ऐसे हुआ घिनौनी हरकत का खुलासा

उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां 11 साल की एक बच्ची  बार-बार बलात्कार और ब्लैकमेल की शिकार हुई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि बच्ची प्रगनेंट थी और समय से पहले बच्चे को जन्म दिया, जिसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh News
Courtesy: Pinterest

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां 11 साल की एक बच्ची  बार-बार बलात्कार और ब्लैकमेल की शिकार हुई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि बच्ची प्रगनेंट थी और समय से पहले बच्चे को जन्म दिया, जिसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बच्ची का जन्म गर्भावस्था के सात महीने बाद हुआ और आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई.

दो बच्चों के पिता, राशिद नाम के 31 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई है. उस पर बच्ची के साथ बार-बार बलात्कार करने और यौन संबंध जारी रखने के लिए उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है. आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. 

बच्ची को देता था फल का लालच 

नवाबगंज थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि शुक्रवार को राशिद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी से मिलान के लिए बच्ची का डीएनए नमूना लिया गया है. लड़की के बड़े भाई के अनुसार, राशिद छह-सात महीने पहले उसे फल का लालच देकर अपने घर ले गया था, जहां उसके साथ बलात्कार किया.

बलात्कार के बाद दी धमकी

फिर उसने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा. उसने उसे कई बार यौन संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने के लिए एक वीडियो भी बनाया. लड़की के परिवार को गुरुवार को उसके गर्भवती होने का पता तब चला जब उसने लगातार पेट दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्होंने सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाया, जिसमें पता चला कि वह सात महीने की गर्भवती है.

नाबालिग को जिला महिला अस्पताल लाया गया, जहां उसने उसी दिन बच्चे को जन्म दिया. खून की कमी और कम उम्र के कारण लड़की की हालत गंभीर थी, लेकिन अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है.