BCCI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सामाप्त हुई है. इस सीरीज में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले टीम इंडिया को अपने घर पर भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिली थी. ऐसे में अब इस तरह के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बैठक बुलाई है.
बता दें कि गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया को लगातार हार मिल रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए अब BCCI बैठक करने वाली है. इस बैठक में भारत के हार पर चर्चा की जाएगी. क्रिकेट बोर्ड भारत के इस तरह के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नही है और ऐसे में अब इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी.
अगर इस बैठक की बात करें तो इसमें बोर्ड के कई उच्च अधिकारी शामिल होंगे. इसमें BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया समेत कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का नाम शामिल होगा. ये सभी भारत की लगातार हार पर समीक्षा करते हुए दिखाई देंगे.
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया के प्रदर्शन से खुश नही है. भारत को पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद घर पर कीवी टीम के खिलाफ हार मिली. ऐसे में अब BCCI कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर से इसका जवाब चाहती है. इसी वजह से इस मीटिंग को बुलाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा भविष्य को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा की जा सकती है.
हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला शांत रहा था. ये दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नही कर सके थे और इसी वजह से टीम इंडिया को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.