UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर से घिनौना हरकत का वीडियो सामने आया है. शहर के बुलंदशहर रोड़ के एक होटल में एक कारीगर थूक लगाकर रोटी बना रहा था. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो गया है. लोगों में इसे लेकर गुस्सा है.
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे एक युवक ने गाड़ी से बनाया है. दावा किया गया है कि कुछ लड़के खाने के लिए बुलंदशहर के एक होटल में पहुंचे. वहां रोटी बनाने वाला लड़का थूक लगातर रोटी बना रहा था. लड़कों ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल हो गया और लोगों गुस्सा फूटा.
हापुड़ के एक होटल का थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. होटल पर खाना लेने गए युवक ने इस वीडियो को बनाया है. pic.twitter.com/3q0jharSh8
— Manish Pandey (@joinmanishpande) March 12, 2024Also Read
पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है और जांच में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले भी कई जगहों थूककर रोटी बनाने का वीडियो सामने आया है. यूपी के मेरठ, लखनऊ से एक तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं. मेरठ में मई 2022 में शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर थूकने का मामला सामने आया था.