Meerut Toll Plaza Incident: मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान की बेरहमी से पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई गुंडागर्दी, देखें वीडियो
मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल और उसके भाई को कर्मचारियों ने पीटकर घायल कर दिया. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और गिरफ्तारी की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Meerut Toll Plaza Incident: मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी टोल प्लाजा पर रविवार रात बड़ी घटना हो गई. यहां गोटका गांव के रहने वाले सेना के जवान कपिल और उसके चचेरे भाई शिवम को टोल कर्मचारियों ने बुरी तरह पीटा. आरोप है कि कर्मचारियों ने जवान के कपड़े फाड़ दिए और उसे लहूलुहान कर दिया. बचाव करने आए भाई शिवम को भी मारपीट का शिकार होना पड़ा. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, कपिल राजपूत बटालियन में तैनात है और हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांवड़ यात्रा के दौरान श्रीनगर से छुट्टी पर अपने गांव आया था. उसे सोमवार सुबह 5 बजे दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर वापस ड्यूटी पर लौटना था. इसी वजह से रविवार रात 9 बजे उसका भाई शिवम कार से उसे एयरपोर्ट छोड़ने जा रहा था.
देखें घटना का वीडियो
कर्मचारियों ने किया हमला
जैसे ही दोनों भूनी टोल पहुंचे, कपिल ने टोल से निकलने के लिए अपना सेना का आईडी कार्ड दिखाया. आरोप है कि कर्मचारियों ने आईडी कार्ड और मोबाइल छीन लिया. जब कपिल ने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने अचानक हमला कर दिया. मारपीट इतनी बढ़ गई कि कपिल और शिवम दोनों घायल हो गए. किसी तरह वे जान बचाकर वहां से निकले और आसपास के ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी.
टोल कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी
घटना की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने टोल कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि पुलिस और ग्रामीणों को देखकर आरोपी टोल कर्मचारी मौके से भाग निकले. इस पूरी घटना की तस्वीरें और फुटेज टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं.
आरोपियों के खिलाफ तहरीर
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया. घायल कपिल और शिवम को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी भी हो गई है. आरोपियों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैला दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि सेना के जवान के साथ इस तरह का बर्ताव असहनीय है और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
और पढ़ें
- चुनाव आयोग मांग रहा था शपथ पत्र, अखिलेश यादव ने भिजवा दी पावती, उल्टा EC से कर डाली ये मांग
- 'मुझे नौलखा मंगा दे रे...' जौनपुर की बदलापुर कोतवाली में जन्माष्टमी पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल, SHO पर गिरी गाज
- आपदा में अवसर! सड़क पर पलटा 20,000 लीटर डीजल से भरा ट्रक, वीडियो में देखें कैसे मिट्टी से छान-छानकर लूट ले गए तेल