Boy Caught With His Girlfriend Eating Chowmein: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में शुक्रवार शाम को सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब 21 साल का एक व्यक्ति अपनी 19 साल की प्रेमिका को माता-पिता ने सार्वजनिक रूप से पीटा. माता-पिता को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिश्ते बिल्कुल भी नहीं पसंद हैं. ऐसे में उन्होंने लड़के की खुलेआम सड़क पर धुनाई कर दी होगी. यह घटना गुजैनी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत रामगोपाल चौराहा पर हुई और तब से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, रोहित और उसकी प्रेमिका के रूप में पहचाने जाने वाले कपल सड़क किनारे एक स्टॉल पर चाऊमीन खा रहे थे. तभी रोहित के माता-पिता शिवकरण और सुशीला घटनास्थल पर पहुंचे. अपने बेटे के चल रहे रिश्ते को देखकर गुस्सा होकर माता-पिता हिंसक हो गए.
#कानपुर मां ने बेटे और बेटे की प्रेमिका को साथ पकड़ा बीच सड़क कर दी पिटाई..
लड़के की मां ने बेटे की प्रेमिका को बीच सड़क जमकर पीटा,बीचब चाव कर थे बेटे की भी हुई पिटाई, गुजैनी थाना क्षेत्र के राम गोपाल चौराहे की घटना ।#kanpur #news #sirfsuch pic.twitter.com/Rh9vopObhz— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) May 2, 2025Also Read
- Uttar Pradesh Weather: लखनऊ से लेकर नोएडा तक, इन 60 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
- 3 मई को देशभर में बैंक खुले रहेंगे या बंद? सैलरी का इंतजार करे रहे लोग जान लें RBI का हॉलिडे कैलेंडर
- Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की आर्थिक नब्ज पर भारत का वार, वैश्विक फंडिंग में कटौती की कोशिश; लग सकता है बड़ा झटका
सुशीला ने अपने बेटे और उसकी प्रेमिका को भी पीटा, लड़की को बालों से खींचते हुए उन्हें दोपहिया वाहन पर भागने से रोकने की कोशिश की. वहीं, रोहित के पिता को भी उसे चप्पल से थप्पड़ मारते देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि यह कपल चौराहे के पास मौजूद अनधिकृत स्टॉल के पीछे अक्सर मिलता था. जब लोगों के नजर आई है तो लोगों ने शिकायतें कीं. जब यह विवाद सार्वजनिक रूप से सामने आया, तो सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पुलिस कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग करने में कामयाब रही. अधिकारियों ने एक बयान में कहा, 'इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.' गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.