'...आपका बेटा कमजोर निकला', ग्रेटर नोएडा में इंजीनियरिंग छात्र ने फांसी के फंदे से लटककर दी जान
ग्रेटर नोएडा के एक निजी हॉस्टल में प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग छात्र आकाश दीप की आत्महत्या ने सबको झकझोर दिया. सुसाइड नोट में पढ़ाई और पैसों के बोझ का जिक्र किया गया है.
ग्रेटर नोएडा: यूपी के जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में बिहार के रहने वाले बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र आकाश दीप ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने पढ़ाई में असफलता के डर और माता-पिता पर आर्थिक बोझ बनने की बात लिखी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.
घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके की है, जहां एक निजी हॉस्टल में रहने वाले आकाश दीप का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला. वह दिल्ली टेक्निकल कैंपस में कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहा था. शाम के समय उसका रूममेट बाहर गया हुआ था. लौटने पर उसने दरवाजा खोला तो आकाश दीप को लटका देख तुरंत हॉस्टल प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी.
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सूचना मिलते ही हॉस्टल स्टाफ की मदद से छात्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की. कॉलेज प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और पुलिस को हर संभव सहयोग देने की बात कही.
सुसाइड नोट में झलका मानसिक दबाव
सुसाइड नोट में आकाश दीप ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा कि वह कमजोर साबित हुआ. उसने साफ किया कि उसकी मौत के लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है. उसने लिखा कि वह पढ़ाई में संघर्ष कर रहा था और नहीं चाहता था कि उसके माता-पिता उसकी शिक्षा पर और पैसे खर्च करें.
पढ़ाई और पैसों को लेकर डर
सुसाइड नोट में आकाश दीप ने 11वीं और 12वीं में खराब प्रदर्शन और एक साल ड्रॉप लेने का भी जिक्र किया. उसने लिखा कि वह दोबारा उसी स्थिति से गुजरना नहीं चाहता. चार साल की पढ़ाई को खींचने और झूठी उम्मीद देने की बजाय उसने हार मान लेने की बात कही. नोट से साफ है कि छात्र गहरे मानसिक तनाव और आत्मग्लानि से गुजर रहा था.
पुलिस जांच और प्रशासन की प्रतिक्रिया
सीनियर पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार चहल ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला पढ़ाई के दबाव से जुड़ा लग रहा है. छात्र बिहार का रहने वाला था और परिवार को सूचना दे दी गई है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.