menu-icon
India Daily

अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन, रामगोपाल यादव ने जताया शोक

राजपाल सिंह यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उनके भाई, रामगोपाल यादव ने शोक व्यक्त करते हुए एक भावुक संदेश जारी किया. रामगोपाल यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव में असामयिक निधन हो गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
akhilesh yadav
Courtesy: Social Media

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. आज, गुरुवार, 9 जनवरी की तड़के सुबह 4 बजे उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर ने न केवल उनके परिवार को बल्कि समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गहरा शोक में डुबो दिया है.

राजपाल सिंह यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उनके भाई, रामगोपाल यादव ने शोक व्यक्त करते हुए एक भावुक संदेश जारी किया. रामगोपाल यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूँ कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गाँव सैफई में आज दोपहर बाद किया जाएगा. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति!"

राजपाल सिंह यादव का निधन समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है. वह एक सशक्त नेता थे और उनके योगदान को पार्टी में हमेशा याद किया जाएगा. उनका पैतृक गांव सैफई है जहां उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा. मुलायम सिंह यादव पांच भाई थे.  इन पांच भाइयों में चौथे नंबर पर राजपाल सिंह यादव का नाम आता है. राजपाल यादव मुलायम सिंह से छोटे थे और शिवपाल यादव से बड़े थे. शिवपाल यादव सबसे छोटे भाई है. राजपाल के बेटे अंशुल भी सक्रिय राजनीति में हैं.