UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस और ईडी दोनों पर तीखा हमला बोला है. ओडिशा दौरे पर पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जिस ईडी को बनाया, आज वही एजेंसी उनके लिए मुसीबत बन गई है.
'ईडी की क्या जरूरत है?'
बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, ''नेशनल हेराल्ड से ज़्यादा ईडी पर कहना है. कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी, आज वही ईडी उन्हें परेशान कर रही है. इसे खत्म कर देना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराधों की जांच के लिए पहले से कई एजेंसियां मौजूद हैं, तो फिर ईडी की जरूरत ही क्या है?
"कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी और आज ईडी की वजह से उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 16, 2025
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, भुवनेश्वर pic.twitter.com/ffJBfGrAEJ
योगी आदित्यनाथ पर पलटवार
वहीं आगे सीएम योगी के डंडे वाले बयान पर भी अखिलेश चुप नहीं रहे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''जो यूपी को अंडा बना दिए हैं, वही अब डंडे की बात कर रहे हैं.'' साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब ओडिशा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है और संगठन को मजबूत करेगी.
क्या है पूरा मामला?
बताते चले कि प्रवर्तन निदेशालय ने 15 अप्रैल को सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 988 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए आरोपपत्र दाखिल किया है.
विशेष अदालत ने इस पर सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल तय की है.