Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'घुसपैठिया' करार दिया. लखनऊ के लोहिया पार्क में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि योगी उत्तराखंड के मूल निवासी हैं, उन्हें वहां वापस भेजा जाना चाहिए. यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस आरोप के बाद आया, जिसमें उन्होंने कुछ पार्टियों पर घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में उपयोग करने का आरोप लगाया था.
'योगी वैचारिक घुसपैठिए भी'
राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर अखिलेश ने कहा, "बीजेपी के आंकड़े फर्जी हैं. उनके आंकड़ों पर भरोसा करें तो वे खुद गुम हो जाएंगे. यूपी में भी घुसपैठिए हैं. मुख्यमंत्री उत्तराखंड से हैं, उन्हें वहां भेजा जाए. वे सिर्फ भौगोलिक ही नहीं, वैचारिक घुसपैठिए भी हैं, क्योंकि वे पहले बीजेपी के सदस्य नहीं थे."
"भारतीय जनता पार्टी के पास सब फर्जी आंकड़े हैं, उनके आंकड़े मानोगे तो डूब जाओगे। हमारे यहां भी घुसपैठिए हैं यूपी में, मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के हैं, वो तो भारतीय जनता पार्टी में भी घुसपैठिए हैं।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 12, 2025
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लखनऊ pic.twitter.com/ZgFRHI9Sbi
रायबरेली लिंचिंग पर सवाल
अखिलेश ने रायबरेली में भीड़ द्वारा हत्या के मामले पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, "NCRB डेटा साफ दिखाता है कि इस सरकार में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए. हाल ही में वाल्मीकि समुदाय के एक युवक की हत्या हुई. दलितों और पिछड़ों के साथ व्यापक अन्याय हो रहा है."
'भ्रष्टाचार और असुरक्षा का बोलबाला'
उन्होंने सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति को खोखला बताया और कहा, "पुलिस झूठे केस दर्ज करने में व्यस्त है, जिससे महिलाएं असुरक्षित हैं. भ्रष्टाचार हर विभाग में चरम पर है." अखिलेश ने यह भी कहा कि बीजेपी अपनी नाकामियां छिपाने के लिए झूठ बोल रही है.