UP IAS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इनमें 10 जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) को हटाकर उनकी जगह नए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. गोरखपुर, गाजियाबाद, नोएडा, प्रयागराज, कासगंज, कानपुर देहात, बहराइच, ललितपुर, मिर्जापुर और गोंडा जैसे महत्वपूर्ण जिलों में नए डीएम तैनात किए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बदलाव में योगी सरकार ने प्रशासनिक दक्षता और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए 8 आरआर यानी Regular Recruit सेवा के और 2 एससीएस यानी State Civil Services से प्रोन्नत अधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है.
गौर करने वाली बात है कि इस फेरबदल में 2016 बैच के किसी भी आईएएस अधिकारी को मौका नहीं मिला है, जबकि 2015 बैच के अफसरों को प्राथमिकता दी गई है. उम्मीद जताई जा रही थी कि आईएएस आलोक यादव को जिलाधिकारी बनाया जाएगा, लेकिन वे इस बार सूची में जगह नहीं बना सके.
योगी सरकार का यह फैसला प्रशासनिक संतुलन और जमीनी स्तर पर सुशासन को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है. यह फेरबदल न केवल अधिकारियों की दक्षता को बेहतर अवसर देने का प्रयास है.