menu-icon
India Daily

विकास, सुरक्षा की नई उड़ान, यहां पढ़ें यूपी के सबसे लंबे समय तक सीएम रहने वाले योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल की 8 बड़ी उपलब्धियां

योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में 8 साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान कानून-व्यवस्था, विकास योजनाओं और धार्मिक पर्यटन में राज्य ने ऐतिहासिक प्रगति की है. सरकार ने एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक उत्थान को लक्ष्य बनाकर कई योजनाएं शुरू की हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
CM Yogi Adityanath
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 25 मार्च 2025 यानी आज अपने कार्यकाल के 8 साल पूरे कर लिए. इस अवसर पर राज्यभर में तीन दिवसीय जागरूकता और सूचना प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और पात्र लोगों को नामांकित किया जा रहा है. राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न जिलों में प्रदर्शनियां लगाई जा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उस समय से अब तक उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था जैसे क्षेत्रों में बड़े सुधार किए हैं. अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति, पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था, साइबर क्राइम थाने और जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून जैसे कई कड़े फैसले लिए गए हैं.

योगी सरकार की 8 बड़ी उपलब्धियां

  1.  अपराधियों और अपराध की रोक के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति
  2.  उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम लागू,  10 साल तक की सजा और 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान 
  3. लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू
  4.  लखनऊ  और गौतमबुद्ध नगर के अलावा 16 IG रैंक ऑफिस पर एक-एक साइबर क्राइम थाने की स्थापना.
  5.  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को फ़्री राशन.
  6.  7.50 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां.
  7.  एक जिला एक मेडिकल कॉलेज के तहत हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना.
  8.  लखनऊ, प्रयागराज एवं कपिलवस्तु में हेलीपोर्ट सेवा की सुविधा, आगरा और मथुरा में हेलीपोर्ट संचालन की शुरुआत.

कानून-व्यवस्था में सख्ती

सरकार की प्रमुख उपलब्धियों में 'एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज', 7.5 लाख सरकारी नौकरियां, 15 करोड़ गरीबों को फ्री राशन और कानून-व्यवस्था में सख्ती शामिल है. इसके साथ ही राज्य में धार्मिक व सांस्कृतिक पुनर्जागरण को भी नई दिशा दी गई है. काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण, मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की वापसी और विभिन्न तीर्थ विकास परिषदों की स्थापना इस दिशा में उल्लेखनीय कदम हैं.

योगी सरकार का लक्ष्य 

2029 तक उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है. इसके लिए शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अप्रैल और जुलाई में 'स्कूल चलो अभियान' के माध्यम से बच्चों को स्कूल से जोड़ा जाएगा.

पर्यटन को भी नई ऊंचाई

राज्य में पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया गया है. 2024 में यूपी में 66 करोड़ से अधिक पर्यटक आए, जिनमें 14 लाख से अधिक विदेशी थे. महाकुंभ में रिकॉर्ड 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के संगम में स्नान की व्यवस्था. रोपवे, हेलीपोर्ट और धार्मिक सर्किट्स का तेजी से विकास किया जा रहा है. योगी सरकार के आठ साल केवल शासन की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पुनर्निर्माण की भी कहानी है.