menu-icon
India Daily

ग्रेटर नोएडा के हाईराइज सोसाइटी में 27 वर्षीय युवक ने कूदकर दी जान, मचा हड़कंप

सोसाइटी निवासियों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी और बाहर निकलकर देखा तो अनूप का शव नीचे पड़ा था. घटना की सूचना मिलते ही बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची.

Gyanendra Sharma
ग्रेटर नोएडा के हाईराइज सोसाइटी में 27 वर्षीय युवक ने कूदकर दी जान, मचा हड़कंप
Courtesy: Photo-Social Media

ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी-2 में स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 27 वर्षीय युवक अनूप ने अपनी किराए की फ्लैट की 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना दोपहर के समय हुई, जब अनूप अकेला घर पर था. उसकी छलांग इतनी जोरदार थी कि गिरते वक्त ऊपरी रेलिंग से टकराने के कारण उसका एक हाथ अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

सोसाइटी निवासियों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी और बाहर निकलकर देखा तो अनूप का शव नीचे पड़ा था. घटना की सूचना मिलते ही बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. अनूप अपने दो दोस्तों के साथ इस फ्लैट में किराए पर रहता था. घटना के समय उसके रूममेट ऑफिस गए हुए थे.

आत्महत्या के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभी तक आत्महत्या के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच टीम युवक के मोबाइल फोन कमरे की तलाशी और उसके पारिवारिक व सामाजिक जीवन के पहलुओं की पड़ताल कर रही है. सभी संभावित कोणों से मामले की गहन जांच की जा रही है.

अनूप अपने दो दोस्तों के साथ फ्लैट में रहता था. घटना के समय दोनों दोस्त ऑफिस गए हुए थे. पुलिस का कहना है कि परिजन और दोस्तों के आने के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.   

नोट: यदि आप या आपका कोई परिचित अवसाद या आत्महत्या के विचारों से जूझ रहा है, तो तुरंत तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें.