menu-icon
India Daily

फुलेरा विधायक ने ग्रामीणों के साथ किया पशुओं से बदतर बर्ताव, वीडियो में देखें कैसे कंधे पर बैठकर किया जलभराव वाले गांव का दौरा?

राजस्थान के जयपुर में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे जनता को परेशानी हो रही है. इस बीच, एक विधायक का वीडियो वायरल हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान आकर्षित किया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Phulera Video Viral
Courtesy: X

Phulera Video Viral: पिछले दो दिनों से राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो रही झमाझम बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में, प्रशासन की ओर से लगातार हालात का जायजा लिया जा रहा है, लेकिन इस बीच राजस्थान के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है.

आमतौर पर नेताओं और विधायकों को बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा करते देखा जाता है, लेकिन इस विधायक का तरीका कुछ अलग ही था. राजस्थान के फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी जब सांभरलेक के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे, तो वह बाढ़ के कीचड़ में फंसने से बचने के लिए गांववालों के कंधों पर बैठकर ही इलाके का जायजा लेने पहुंचे. इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और लोग इस वीडियो को शेयर करने लगे.

ग्रामीणों की मदद की उम्मीद

गांव में बाढ़ के कारण लोग बेहद परेशान थे और विधायक जी से मदद की गुहार लगा रहे थे. विधायक ने आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे और जल्द ही किसी समाधान तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. जैसे ही विधायक को कीचड़ से गुजरने में दिक्कत आई, गांव वालों ने उनका समर्थन किया और उन्हें कंधे पर बिठाकर कीचड़ से पार ले गए.

मानसून की वजह से परेशानी

राजस्थान में मानसून के जोर पकड़ने के बाद, राजधानी जयपुर के अलावा कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर जैसे शहरों में भी तेज बारिश हो रही है. बारिश के चलते न सिर्फ जलभराव की समस्या बढ़ी है, बल्कि जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो चुका है. प्रशासन और स्थानीय लोग लगातार इस स्थिति को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन इस विधायक का अनोखा तरीका अब सबकी जुबां पर है.