menu-icon
India Daily

जयपुर के 5 स्टार होटल में बिना पर्दे के सेक्स कर रहा था कपल, किसी ने हाइवे से वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

वीडियो में जोड़ा होटल के कमरे की बिना पर्दे वाली खिड़की के पास अंतरंग स्थिति में दिखाई दे रहा है, जिसे सड़क पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Video of a couple getting intimate without curtains in a 5 star hotel in Jaipur goes viral

राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में एक जोड़े के निजी पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना कथित तौर पर 22 गोडाउन के पास स्थित हॉलिडे इन होटल में मंगलवार (17 जून, 2025) रात करीब 10 बजे हुई. वीडियो में जोड़ा होटल के कमरे की बिना पर्दे वाली खिड़की के पास अंतरंग स्थिति में दिखाई दे रहा है, जिसे सड़क पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया.

अपशब्दों का इस्तेमाल

होटल के सामने फ्लाईओवर से लोगों ने यह दृश्य देखा और वीडियो बनाया, जिसके बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई. इस कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले एक व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है, "घोड़ी बना दिया भ******." भीड़ ने जोड़े पर अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. होटल की खिड़की पर पर्दे न होने के कारण कमरे का दृश्य सड़क से स्पष्ट दिखाई दे रहा था.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "जयपुर के 22 गोडाउन के पास हॉलिडे इन होटल में योग करने वाले व्यक्ति का वीडियो ने अलग सनसनी मचा दी. शायद उन्होंने पर्दे लगाना भूल गए! आप लोग क्या कहते हैं, योग करते समय पर्दा लगाना चाहिए?"

वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे अपराध बताते हुए कहा, "कई लोग जयपुर के होटल का वीडियो शेयर कर रहे हैं, कुछ पत्रकार भी. यह अपराध है. रिकॉर्डिंग अवैध तरीके से की गई है. हो सकता है कि होटल में कोई सामान्य परिवार या पति-पत्नी ठहरे हों. इस तरह कोई किसी के घर की खिड़की से झांककर रिकॉर्ड कर वायरल कर सकता है. @jaipur_police  से अनुरोध है कि वायरल करने वाले की पहचान कर पूछताछ करें."

प्राइवेसी को लेकर उठे सवाल

कई यूजर्स ने होटल प्रबंधन पर कमरे में पर्दे न लगाने के लिए गोपनीयता सुनिश्चित न करने का आरोप लगाया. दूसरी ओर, वीडियो रिकॉर्ड करने और शेयर करने को निजता का गंभीर उल्लंघन बताया जा रहा है. अभी तक जोड़े की पहचान नहीं हो सकी है और इस वायरल वीडियो के संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है.