राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में एक जोड़े के निजी पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना कथित तौर पर 22 गोडाउन के पास स्थित हॉलिडे इन होटल में मंगलवार (17 जून, 2025) रात करीब 10 बजे हुई. वीडियो में जोड़ा होटल के कमरे की बिना पर्दे वाली खिड़की के पास अंतरंग स्थिति में दिखाई दे रहा है, जिसे सड़क पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया.
अपशब्दों का इस्तेमाल
होटल के सामने फ्लाईओवर से लोगों ने यह दृश्य देखा और वीडियो बनाया, जिसके बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई. इस कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले एक व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है, "घोड़ी बना दिया भ******." भीड़ ने जोड़े पर अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. होटल की खिड़की पर पर्दे न होने के कारण कमरे का दृश्य सड़क से स्पष्ट दिखाई दे रहा था.
जयपुर के 22 गोदाम के पास हॉलिडे इन होटल में योग करते वीडीओ ने अलग ही तहलका मचाए है , शायद पर्दा लगाना भूल गए !
— miss Aaru (@kum1379) June 19, 2025
आप लोगों का क्या कहना है , योग करते टाइम पर्दा लगाना चाहिए ? pic.twitter.com/aV5XEThjcT
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "जयपुर के 22 गोडाउन के पास हॉलिडे इन होटल में योग करने वाले व्यक्ति का वीडियो ने अलग सनसनी मचा दी. शायद उन्होंने पर्दे लगाना भूल गए! आप लोग क्या कहते हैं, योग करते समय पर्दा लगाना चाहिए?"
जयपुर के 22 गोदाम के पास हॉलिडे इन होटल में योग करते वीडीओ ने अलग ही तहलका मचाए है , शायद पर्दा लगाना भूल गए !
— miss Aaru (@kum1379) June 19, 2025
आप लोगों का क्या कहना है , योग करते टाइम पर्दा लगाना चाहिए ? pic.twitter.com/aV5XEThjcT
वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे अपराध बताते हुए कहा, "कई लोग जयपुर के होटल का वीडियो शेयर कर रहे हैं, कुछ पत्रकार भी. यह अपराध है. रिकॉर्डिंग अवैध तरीके से की गई है. हो सकता है कि होटल में कोई सामान्य परिवार या पति-पत्नी ठहरे हों. इस तरह कोई किसी के घर की खिड़की से झांककर रिकॉर्ड कर वायरल कर सकता है. @jaipur_police से अनुरोध है कि वायरल करने वाले की पहचान कर पूछताछ करें."
जयपुर में किसी होटल का वीडियो कई लोग शेयर कर रहे हैं । कुछ पत्रकार भी हैं । यह अपराध है । ग़लत तरीक़े से रिकॉर्डिंग की गई है । मुमकिन है कोई सामान्य परिवार का व्यक्ति/पति -पत्नी होटल में ठहरा हो । ऐसे तो किसी के घर में किसी कोने से झाँक कर कोई रिकॉर्ड कर ले और वायरल कर दे ।…
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) June 19, 2025
प्राइवेसी को लेकर उठे सवाल
कई यूजर्स ने होटल प्रबंधन पर कमरे में पर्दे न लगाने के लिए गोपनीयता सुनिश्चित न करने का आरोप लगाया. दूसरी ओर, वीडियो रिकॉर्ड करने और शेयर करने को निजता का गंभीर उल्लंघन बताया जा रहा है. अभी तक जोड़े की पहचान नहीं हो सकी है और इस वायरल वीडियो के संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है.