Shri Sanwaliya Seth Temple: राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस जुलाई महीने में चमत्कारी रूप से दान की राशि का कलेक्शन हुआ. मंदिर के खजाने और दान कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, जुलाई में दान का कुल आंकड़ा 28.32 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह आंकड़ा मंदिर बोर्ड की निगरानी में छह फेड में किए गए.
मंदिर के खजाने से अकेले 22,22,76,077 रुपये का दान प्राप्त हुआ. गिनती प्रक्रिया में छह चरणों में यह राशि जमा की गई. हर चरण में विभिन्न राशि जमा हुई, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:
इस दौरान खजाने में 410 ग्राम सोना और 80.5 किलो चांदी भी प्राप्त हुई.
मंदिर के दान कार्यालय से 6,09,69,478 रुपये का दान प्राप्त हुआ. इसमें नकद और मनी ऑर्डर शामिल थे. साथ ही 1.033 किलो सोना और 124.4 किलो चांदी भी दान में दी गई. अगर दोनों आंकड़ों को मिलाया जाए, तो जुलाई 2025 में मंदिर को कुल 28,32,45,555 रुपये की राशि और 1.443 किलो सोना तथा 204 किलो चांदी प्राप्त हुई.
गिनती की प्रक्रिया की निगरानी श्री सांवलिया सेठ मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष श्री हजरिदास वैष्णव के नेतृत्व में की गई. इस मौके पर कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें:
1. शिवशंकर पारिक, प्रशासनिक अधिकारी (I) और नायब तहसीलदार
2. राजेंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी (II) और अकाउंटेंट
3. भेरुगिरी गोस्वामी, संपत्ति और मंदिर संचालन प्रमुख
4. गुलाब सिंह, सुरक्षा अधिकारी
5. लहरीलाल गदरी, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमुख
6. कालूलाल तेली, सीनियर असिस्टेंट
7. मनोहर शर्मा, स्टोर प्रमुख
इस आश्चर्यजनक दान संग्रह ने यह साबित कर दिया कि श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों का विश्वास और श्रद्धा लगातार बढ़ रही है, चाहे वे स्थानीय हों या दूर-दराज से आए हों.