Bangladeshi Actress Arrest: कोलकाता के जादवपुर इलाके से एक बांग्लादेशी अभिनेत्री शांता पॉल को फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके घर से दो आधार कार्ड, एक वोटर आईडी, और कई बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस को शक है कि शांता लंबे समय से अपनी असली पहचान छिपाकर भारत में रह रही थीं.
28 वर्षीय शांता पॉल बांग्लादेश की रहने वाली हैं और मॉडलिंग की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम रही हैं. बताया जा रहा है कि वह 2023 से कोलकाता के जादवपुर स्थित विजयगढ़ में एक किराए के मकान में रह रही थीं. पुलिस ने जब उनके घर की तलाशी ली, तो वहां से बांग्लादेशी सेकेंडरी एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड, बांग्लादेश की एक एयरलाइन की आईडी, और दो भारतीय आधार कार्ड मिले. इनमें से एक आधार कार्ड में पता कोलकाता का था और दूसरा बर्धमान का, जो वर्ष 2020 में जारी हुआ था.
शांता पॉल हाल ही में थाकुरपुकुर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं थीं, जिसमें उन्होंने एक नया पता दर्ज कराया. इससे पुलिस को शक हुआ और जब जांच शुरू की गई, तो उनके पहचान दस्तावेजों में कई विसंगतियां पाई गईं. पुलिस का कहना है कि शांता बार-बार अपने पते बदलती रहती थीं. उनके ऐप-बेस्ड कैब बिजनेस की वजह से भी वह पुलिस की नजर में आईं.
शांता के खिलाफ फर्जीवाड़े का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि उन्होंने ये दस्तावेज कैसे बनवाए और इसके लिए किन कागजों का इस्तेमाल किया. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस मामले के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है. आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड की जांच के लिए पुलिस ने UIDAI, चुनाव आयोग और राज्य खाद्य विभाग से संपर्क किया है.
जानकारी के मुताबिक शांता बांग्लादेश के बारीसाल की रहने वाली हैं और उनके पति आंध्र प्रदेश से हैं. दोनों साउथ कोलकाता के एक फ्लैट में साथ रहते थे. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. शांता ने 2019 में केरल में हुए मिस एशिया ग्लोबल कॉम्पटिशन में भाग लिया था और वह बंगाली व तेलुगु फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.