menu-icon
India Daily

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में बारिश का तांडव! जालोर में 3 युवक बहे, इन जिलों पर मंडरा रहा तबाही का खतरा

राजस्थान में मानसून की भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जालोर, सिरोही, दौसा, जोधपुर और पाली जैसे जिलों में बारिश के कारण कई हादसे हो रहे हैं. सिरोही के आबूरोड में रविवार को गणपति विसर्जन के दौरान बनास नदी में नहाने उतरा एक युवक तेज बहाव में बह गया. मंगलवार सुबह उसका शव बरामद हुआ.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rajasthan Weather
Courtesy: social media

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मानसून की भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जालोर, सिरोही, दौसा, जोधपुर और पाली जैसे जिलों में बारिश के कारण कई हादसे हो रहे हैं. सिरोही के आबूरोड में रविवार को गणपति विसर्जन के दौरान बनास नदी में नहाने उतरा एक युवक तेज बहाव में बह गया. मंगलवार सुबह उसका शव बरामद हुआ. उसके दो साथी किसी तरह बच निकले. जालोर के आहोर में एक नाले में बहे युवक की तलाश में रेस्क्यू टीमें देर रात से जुटी हैं. दौसा में कच्चा बांध टूटने से हालात बिगड़ गए, वहीं पाली में नदी के उफान के कारण हाईवे बंद हो गया.

दौसा में कच्चा बांध टूटने से कई इलाकों में पानी भर गया. पाली में लीलड़ी नदी के उफान के कारण हाईवे बंद हो गया, जिससे यातायात ठप हो गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जयपुर में 73 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है.

राजस्थान में बारिश का तांडव! 

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक इस मानसून में अब तक 91 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 44 लोग डूबने और 24 बिजली गिरने से मरे हैं. कई गांवों का संपर्क टूट गया है और नदियां उफान पर हैं. प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं.

भारी बारिश ने किए बाढ़ जैसे हालात पैदा

कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और उदयपुर जैसे जिलों में भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. सड़कों पर पानी भर गया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है, जिससे 5 से 7 सितंबर तक दक्षिण-पूर्वी जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.