menu-icon
India Daily

जयपुर में मजदूरों से भरी बस में लगी भयंकर आग, सिलेंडर फटने से दो की मौत, झुलसने से कई की हालत गंभीर

जयपुर, राजस्थान से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि दूसरे राज्य से आ रही मजदूरों से भरी बस में मंगलवार को अचानक आग लग गई. हादसे के समय बस में दो एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
जयपुर में मजदूरों से भरी बस में लगी भयंकर आग, सिलेंडर फटने से दो की मौत, झुलसने से कई की हालत गंभीर
Courtesy: x

जयपुर, राजस्थान: जयपुर में एक और बड़ी बस दुर्घटना में, मजदूरों को ले जा रहा एक वाहन हाई-टेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे दो लोगों की जलकर मौत हो गई. 11,000 किलोवोल्ट का तार टूटकर बस पर गिर गया, जिससे बस में करंट लग गया और आग लग गई. बस में सवार दस मज़दूर उत्तर प्रदेश के बरेली से टोडी के एक ईंट भट्टे पर काम करने आए थे. पांच मजदूरों की हालत गंभीर है और उन्हें जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल रेफर किया गया है.

चार अन्य का शाहपुरा उप-जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस खंडहरों की जाँच कर रही है और यात्रियों और पीड़ितों की पहचान के लिए पहचान पत्रों की जांच कर रही है.

दुःख उमड़ पड़ा

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना में मारे गए दो लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना को "हृदय विदारक" बताया. गहलोत ने राजस्थान में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और मौतों पर चिंता जताई. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पीड़ितों के परिवारों को शक्ति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

उपमुख्यमंत्री ने दी जानकारी

उपमुख्यमंत्री और राजस्थान के परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा, 'दूसरे राज्य से आ रही मजदूरों से भरी बस में आग लग गई. बताया जा रहा है कि उसमें 2 एलपीजी सिलेंडर थे और उनमें से एक में विस्फोट हो गया... हमें बताया गया है कि जब यह घटना हुई तब बस एक हाई-टेंशन तार के नीचे से गुजर रही थी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जांच की जा रही है...'

पीड़ितों की पहचान

बस में करंट लगने से मारे गए दो लोगों की पहचान पिता-पुत्री - नसीम (50) और सहीनम (20) के रूप में हुई है. उनके शवों को शवगृह में रखवा दिया गया है.जयपुर सरकारी अस्पताल में रेफर किये गये पांच पीड़ितों में तीन महिलाएं - नजमा, सितारा और नहीम शामिल हैं. दो अन्य घायलों की पहचान अजर और अल्ताफ के रूप में हुई है.