menu-icon
India Daily

राजस्थान में दिनदहाड़े गैंगवार, ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो में देखें कैसे थार से की बाइक को कुचलने की कोशिश

राजस्थान के बांसुर में दो गैंगों के बीच सड़कों पर खतरनाक भिड़ंत हुई, जिसमें थार और स्विफ्ट कारों से बाइक को टक्कर मारने और लोगों को कुचलने की कोशिश के दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
rajasthan cctv india daily
Courtesy: social media

अलवर: जिले के बांसुर क्षेत्र में बुधवार को दो प्रतिद्वंद्वी गैंगों के बीच ऐसा तनाव भड़क गया कि मामला सड़क पर खुलेआम हिंसक टकराव में बदल गया. 

सोशल मीडिया पर सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है, जिसमें हमलावर कारों से बाइक सवारों को टक्कर मारते और उन्हें रौंदने की कोशिश करते दिख रहे हैं. घटना दिनदहाड़े हरसाैरा रोड पर हुई, जिससे इलाके में सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता खड़ी हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सीसीटीवी में दिखा खौफनाक टकराव

फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि थार और स्विफ्ट कार में सवार हमलावर तेज रफ्तार में एक मोटरसाइकिल को जानबूझकर टक्कर मारते हैं. झटका इतना जोरदार था कि बाइक दूर तक घिसटती चली गई. इसके बाद कार सवार लोगों ने मौके पर मौजूद प्रतिद्वंद्वी गैंग के अन्य सदस्यों को भी कुचलने की कोशिश की.

दोनों गुटों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

घटना के दौरान बाइक सवार एक युवक ने बचाव में फायरिंग की, लेकिन गोली किसी को नहीं लगी. तभी स्विफ्ट कार में बैठे बदमाशों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गोलियों की आवाज सुनकर लोग दहशत में घरों में छिप गए और युवक भागकर पास के एक मकान में घुस गए. वीडियो में दिखता है कि बदमाशों ने दोबारा कार चढ़ाने की कोशिश की, नाकाम रहने पर गुस्से में बाइक तोड़ डाली और फिर मौके से फरार हो गए.

दिनदहाड़े सड़क पर फैली दहशत

यह पूरी वारदात हरसौरा रोड पर 132 केवी ग्रिड स्टेशन के पास हुई, जहां दिन में आवाजाही काफी रहती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही कारों ने हमला शुरू किया, सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए.

पुलिस को मिला अहम वीडियो सुराग

घटना का सीसीटीवी वीडियो पुलिस के हाथ लग चुका है, जिसके लिए कई कोणों से फुटेज की जांच हो रही है. अधिकारी मानते हैं कि वीडियो में दिख रहे चेहरे और वाहन नंबर इस केस में महत्वपूर्ण सुराग साबित होंगे. पुलिस ने दोनों वाहन मालिकों की पहचान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश

पुलिस टीमों ने बांसुर और आसपास के गांवों में कई जगह दबिश दी है. माना जा रहा है कि यह हमला पुराने विवाद का हिस्सा है. अधिकारी यह भी जांच रहे हैं कि दोनों गैंगों के बीच पहले से क्या टकराव चल रहा था और किस वजह से मामला अचानक हिंसक हो गया.

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

अलवर पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि दोषियों की पहचान होते ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी संभावित तनाव को रोका जा सके.