अलवर: जिले के बांसुर क्षेत्र में बुधवार को दो प्रतिद्वंद्वी गैंगों के बीच ऐसा तनाव भड़क गया कि मामला सड़क पर खुलेआम हिंसक टकराव में बदल गया.
सोशल मीडिया पर सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है, जिसमें हमलावर कारों से बाइक सवारों को टक्कर मारते और उन्हें रौंदने की कोशिश करते दिख रहे हैं. घटना दिनदहाड़े हरसाैरा रोड पर हुई, जिससे इलाके में सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता खड़ी हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि थार और स्विफ्ट कार में सवार हमलावर तेज रफ्तार में एक मोटरसाइकिल को जानबूझकर टक्कर मारते हैं. झटका इतना जोरदार था कि बाइक दूर तक घिसटती चली गई. इसके बाद कार सवार लोगों ने मौके पर मौजूद प्रतिद्वंद्वी गैंग के अन्य सदस्यों को भी कुचलने की कोशिश की.
घटना के दौरान बाइक सवार एक युवक ने बचाव में फायरिंग की, लेकिन गोली किसी को नहीं लगी. तभी स्विफ्ट कार में बैठे बदमाशों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गोलियों की आवाज सुनकर लोग दहशत में घरों में छिप गए और युवक भागकर पास के एक मकान में घुस गए. वीडियो में दिखता है कि बदमाशों ने दोबारा कार चढ़ाने की कोशिश की, नाकाम रहने पर गुस्से में बाइक तोड़ डाली और फिर मौके से फरार हो गए.
यह पूरी वारदात हरसौरा रोड पर 132 केवी ग्रिड स्टेशन के पास हुई, जहां दिन में आवाजाही काफी रहती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही कारों ने हमला शुरू किया, सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए.
घटना का सीसीटीवी वीडियो पुलिस के हाथ लग चुका है, जिसके लिए कई कोणों से फुटेज की जांच हो रही है. अधिकारी मानते हैं कि वीडियो में दिख रहे चेहरे और वाहन नंबर इस केस में महत्वपूर्ण सुराग साबित होंगे. पुलिस ने दोनों वाहन मालिकों की पहचान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
VIDEO | Alwar: A violent gang war erupted in Bansur, where CCTV footage captured unidentified men in a Thar and a Swift car ramming a motorcycle and attempting to run over members of a rival group. The incident took place in broad daylight on Harsaura Road near the 132 kV power… pic.twitter.com/946xxT19n0
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2025
पुलिस टीमों ने बांसुर और आसपास के गांवों में कई जगह दबिश दी है. माना जा रहा है कि यह हमला पुराने विवाद का हिस्सा है. अधिकारी यह भी जांच रहे हैं कि दोनों गैंगों के बीच पहले से क्या टकराव चल रहा था और किस वजह से मामला अचानक हिंसक हो गया.
अलवर पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि दोषियों की पहचान होते ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी संभावित तनाव को रोका जा सके.